सांसदों के वेतन-भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, अब 1.24 लाख महीना पाएंगे माननीय, जानें डीटेल्स

MP Salary Hike : सांसदों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब सांसदों को हर महीने एक लाख 24 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा दैनिक भत्ता भी बढ़ाकर दो हजार से ढाई हजार रुपये किया गया है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अप्रेजल का सीजन है और पहली गुड न्यूज आई है माननीयों के लिए. सांसदों की सैलरी में सात साल बाद बड़ी बढ़ोतरी हुई है. सांसदों को 24 हजार रुपये का इंक्रिमेंट मिला है. माननीयों की सैलरी अब एक लाख से बढ़कर एक लाख 24 हजार रुपये महीने हो गई है. इसके अलावा उनके दैनिक भत्ते में भी इजाफा हुआ है. इसे दो हजार से बढ़ाकर ढाई हजार किया गया है. पूर्व सांसदों के पेंशन में भी बढ़ोतरी हुई है. उनकी पेंशन 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार की गई है. नया वेतनमान और पेंशन एक अप्रैल 2023 से लागू होंगे. सरकार ने सोमवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्तों में अप्रैल 2018 में बढ़ोतरी हुई थी. 

महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी को आधार मानते हुए वेतन और भत्ते बढ़ाए गए हैं. यह फैसला 2018 के बाद से लागू किए गए नियम के तहत किया गया है, जिसमें सांसदों के वेतन और भत्ते की हर पांच साल पर समीक्षा करने का प्रावधान है. यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पांच साल से अधिक की सेवा के हर साल के लिए अतिरिक्त पेंशन को पहले के 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है.

सांसदों को 70 हजार रुपये का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता भी मिलता है. 2018 के संशोधन के अनुसार सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र में जनसंपर्क खर्च के तौर पर यह भुगतान होता है. इसके अलावा उन्हें कार्यालय भत्ते के तौर पर हर महीने 60 हजार रुपये और संसदीय सत्रों के दौरान 2,000 रुपये दैनिक भत्ते के रूप में मिलते हैं. इन भत्तों में भी अब बढ़ोतरी की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधानमंडल सदस्यों के वेतन में वृद्धि का प्रावधान करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी. विधेयक में विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति का मासिक वेतन भी 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का देशभर में प्रदर्शन, JPC अध्यक्ष Jagdambika Pal ने क्या कहा?