सैफ को चाकू मारने वाला शख्स बंगाल की महिला का सिम कर रहा था इस्तेमाल, पुलिस ने दर्ज किया बयान

Saif Ali Khan Attack Case: अभी तक की जांच में पुलिस को पता लगा है कि आरोपी ने सैफ अली खान के घर पर हमला करने की प्लानिंग अकेले बनाई. किसी भी और व्यक्ति के शामिल होने की बात इन्वेस्टिगेशन में सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम को 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. रविवार देर शाम मुंबई पुलिस की एक टीम ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में छापा मारा और एक महिला का बयान दर्ज किया है. महिला की पहचान खुकुमोई जहांगीर शेख के तौर पर हुई है. इस महिला के नाम पर वो सिमकार्ड रजिस्टर्ड है, जिसे बांग्लादेशी हमलावर शरीफुल इस्लाम इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि, खुकुमोई ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसका फोन चोरी हो गया था. अभी तक महिला से पुलिस ने पूछताछ की गई है. उसे न तो मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है और न ही गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए हैं. सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था. मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट और अन्य सैंपल लेकर जांच के लिए CID की लैब में भेजा था.

मुंबई पुलिस की टीम अब उस एजेंट को ढूंढ रही है, जिसने आरोपी को भारत मे घुसपैठ करने में मदद की है. आरोपी शरीफुल इस्लाम के आइडेंटिफिकेशन को लेकर पुलिस का दावा है कि उनके पास कई घंटों के आरोपी के CCTV फुटेज मौजूद हैं. पुलिस  पूरी तरह से आश्वस्त है कि उसने सही आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अभी तक पुलिस के पास इस केस में सबूतों के लिहाज से कोई भी नेगेटिव रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस के पास तमाम सबूत और तथ्य मौजूद हैं, जिसके आधार पर वे यह साबित कर सकते हैं, कि उन्होंने सही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा, "शरीफुल ने उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और इस महिला के संपर्क में आया था. वह वास्तव में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की निवासी है."

अकेले की थी हमले की प्लानिंग
अभी तक की जांच में पुलिस को पता लगा है कि आरोपी ने सैफ अली खान के घर पर हमला करने की प्लानिंग अकेले बनाई. किसी भी और व्यक्ति के शामिल होने की बात इन्वेस्टिगेशन में सामने नहीं आई है. 

Advertisement

चीन ने भारत के साथ शांति के लिए बढ़ाया एक और कदम, कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, डायरेक्ट फ्लाइट भी

Advertisement

हमले के दिन सैफ अली खान को अस्पताल लेकर कौन गया, इस बात को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थीं. हालांकि पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान को अस्पताल लेकर कौन गया यह बात इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी हुई नहीं है.

Advertisement

15 जनवरी को सैफ पर हुआ हमला
15 जनवरी की रात आरोपी सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसा. आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था. उन्हें रात में ही ऑटो से हॉस्पिटल ले जाया गया था.

Advertisement

सैफ पर हमले के वक्त शहजाद के साथ कोई और भी था? जवाब की तलाश कर रही पुलिस

रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था. उनका फ्लूड भी लीक हो रहा था. सर्जरी करके इसे निकाला गया है. सैफ के गर्दन और हाथ की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिलीमीटर और धंस गया होता, तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था.

29 जनवरी तक बढ़ी आरोपी की रिमांड
मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं.

सैफ ने 51 हजार और सोशल वर्कर फैजान ने 11 हजार रुपये की मदद की... ऑटो ड्राइवर को मिला खास तोहफा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article