सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हुए हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. फिलहाल सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में इलाज चल रहा है. जैसे ही सैफ पर हमले की खबर आई वैसे ही इस मामले पर सियासत होने लगी है. सवाल उठने लगे हैं जब बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) भी इतनी सिक्योरिटी के बाद सेफ नहीं तो देश में आम लोगों का क्या ही होगा. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक दलों ने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने मुंबई की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सैफ को कम से कम चार बार चाकू घोंपा गया, ये सब तब हुए जब घर से घुसे चोर से सैफ अली खान की हाथापाई हुईं. हालांकि इस दौरान हमलावर भागने में सफल रहा और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मुबंई की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि "अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर मुंबई में कौन सुरक्षित है."
ये भी पढ़ें : 'सैफ अली खान की गर्दन पर वार, शरीर पर 6 जख्म...' लीलावती अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में और क्या-क्या
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा
उन्होंने एक्स पर कहा, "यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई-प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है." प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने दिग्गज बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी का भी मुद्दा उठाया.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "बाबा सिद्दीकी जी का परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है. सलमान खान बुलेटप्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं. अब सैफ अली खान बांद्रा में हैं. यह वह इलाका है जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं और जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
संजय राउत ने क्या कुछ कहा
शिवसेना उद्धव खेमे के नेता संजय राउत ने कहा कि सैफ अली खान एक कलाकार हैं उनको पद्मश्री से भी नवाजा गया है. सैफ फैमिली संग कुछ दिन पहले पीएम से मिले थे. उनको पीएम ने न्योता दिया था. सैफ अली खान भी बहुत गदगद हो गए थे पीएम से मिलने के बाद. पीएम ने तैमूर का भी जिक्र किया था लेकिन कल पीएम मुंबई में थे और इस वक्त सैफ अली खान पर कातिलाना हमला हुआ. कोई बोलता है चोर था कोई और कुछ बोलता है. लेकिन इस राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन क्या है. बीड से लेकर मुंबई और नागपुर से लेकर मुंबई तक यह सैफ अली खान का हमला दिखा देता है कि कहां क्या हालात है.
एनसीपी ने भी कानून व्यवस्था पर पूछा सवाल
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी(NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि अगर सैफ अली खान जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों पर उनके घरों में हमला किया जा सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठता है. "सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है, क्योंकि अगर सुरक्षा के लिहाज से इतने हाई प्रोफाइल लोगों पर उनके घरों में हमला किया जा सकता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या हो सकता है? पिछले कुछ सालों में नरमी बरते जाने के कारण महाराष्ट्र में कानून का डर कम होता जा रहा है."
कांग्रेस सांसद का भी सरकार से सवाल
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि वह "इस निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हैं." "मुंबई में क्या हो रहा है? यह सबसे ज्यादा चिंता की बात है कि यह सब बांद्रा में हुआ, जिसे सुरक्षित इलाका माना जाता है. फिर आम आदमी किस तरह की सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है?" "हम मुंबई और एमएमआर में आए दिन बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है, हमें जवाब चाहिए,"
बीजेपी ने दिया ये जवाब
हालांकि इन तमाम आलोचनाओं के बीच, भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने कहा कि पुलिस घटना की जांच करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. "पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति डकैती के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था, और उस व्यक्ति के साथ हाथापाई में अभिनेता को चोटें आईं. पुलिस घटना की जांच करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि ऐसी घटना दोबारा न हो," उन्होंने अपनी बात एक वीडियो संदेश में कही.
सैफ की टीम ने क्या कुछ बताया
सैफ की टीम ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, "सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है. हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे." वहीं अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि अभिनेता को छह बार चाकू घोंपा गया है और उनमें से दो गहरी हैं. एक चोट उनकी रीढ़ के पास है और डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
ये भी पढ़ें : तो क्या इस रास्ते से सैफ अली खान के घर पहुंचे थे हमलावर? पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी