राजस्थान पर मंथन : अशोक गहलोत के बाद आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं सचिन पायलट

सूत्रों के मुताबिक- कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को हिदायत दी है कि वे जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करें और सचिन पायलट के वफ़ादारों को उसमें शामिल करें. सचिन पायलट ने भी कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है, उन्हें मान-सम्मान मिलना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनिया गांधी से आज मिल सकते हैं सचिन पायलट
नई दिल्ली:

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक मंथन के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल में आज इस मुलाकात में शामिल होंगे. इससे पहले गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा था कि मैंने उनके सामने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपना पक्ष रख दिया है.

सूत्रों के मुताबिक- कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को हिदायत दी है कि वे जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करें और सचिन पायलट के वफ़ादारों को उसमें शामिल करें. सचिन पायलट ने भी कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है, उन्हें मान-सम्मान मिलना चाहिए.चुनाव अब बहुत दूर नहीं हैं. इस मामले में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है. राजस्थान की पॉलिटिकल सिचुएशन को लेकर चर्चा हुई. काफ़ी कन्फ़्यूजन दूर हुआ है. 

वहीं सचिन पायलट का इस पूरे मामले पर कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूथ पर काम किया है. पार्टी के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्हें उचित मान सम्मान मिले, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो, चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. चुनाव में 22-23 महीने ही बचे हैं.  सचिन ने ये सभी बातें टोंक में कहीं.

Featured Video Of The Day
India vs Australia 1st Test: Team India का पलटवार, Jasprit Bumrah के 'चौके' से बैकफुट पर Australia