मणिपुर के हालात को लेकर केंद्र पर बरसे सचिन पायलट, कहा - स्थिति को बिगड़ने दिया गया

सचिन पायलट ने कहा, ‘‘सरकार ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है. कोई भी जिम्मेदार नहीं है, कोई भी इसमें शामिल नहीं है राज्य, सत्तारूढ़ दल, दिल्ली में कोई भी सवालों का जवाब नहीं दे रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सचिन पायलट ने सवाल किया कि क्या मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है?
नई दिल्‍ली:

हिंसा प्रभावित मणिपुर में हालात से निपटने के तरीके को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि राज्य में स्थिति को ‘‘बिगड़ने'' दिया गया. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर ‘‘वास्तविक'' सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह राज्य पर शासन करने का नैतिक और राजनीतिक अधिकार खो चुके हैं. पायलट ने कहा, ‘‘मणिपुर जैसा छोटा राज्य जिसे सावधानी, सहानुभूति और करुणा के साथ संभाला जाना चाहिए था, वहां कोई जवाबदेही नहीं है. इसलिए इतने सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई है.''

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है. कोई भी जिम्मेदार नहीं है, कोई भी इसमें शामिल नहीं है राज्य, सत्तारूढ़ दल, दिल्ली में कोई भी सवालों का जवाब नहीं दे रहा है.''

पायलट ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘राहुल गांधी लोगों से मिलने के लिए मणिपुर गए थे. यह एक प्रयास था. यह राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास था कि लोगों को यह महसूस हो कि धर्म के आधार पर बांटने और समाज को विभाजित करने के बावजूद भी ऐसे लोग हैं जो जख्मों को भरने, पीड़ा घटाने और चिंता साझा करने जाना चाहते हैं.''

Advertisement

मणिपुर में दो महीनों में हिंसा में कई लोगों की मौत होने का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि इसे लेकर कोई जवाबदेही नहीं है. उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और यहां एक ऐसी सरकार है जो ‘सबका साथ, सबका विकास' की बात करती है. 

Advertisement

पायलट ने कहा, ‘‘क्या मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है? जो नागरिक प्रभावित हुए हैं, उनकी गलती क्या है. मेरी चिंता यह है कि इसे (स्थिति को) बिगड़ने दिया गया है. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री (एन बीरेन सिंह) ने राज्य पर शासन करने का राजनीतिक अधिकार, नैतिकता खो दी है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि मणिपुर में नागरिक पीड़ा में हैं, लोग पलायन कर रहे, हत्याएं और क्रूरता हो रही है. पायलट ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री (मोदी) ने एक शब्द भी नहीं कहा. आप दिन भर जन्मदिन और उत्सवों के बारे में ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन आप वास्तविक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं कर रहे हैं?''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है, दैनिक आधार पर हो रहे अत्याचारों के लिए कोई जवाब क्यों नहीं दे रहा है? यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा की थी और शांति की अपील करते हुए कहा था कि ‘‘हिंसा कोई समाधान नहीं है.''

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए भाजपा और उसकी ‘विभाजनकारी राजनीति' जिम्मेदार है. मणिपुर में तीन मई से अब तक हुई जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* हिंसाग्रस्त मणिपुर में सुधर रहे हालात, खुलने लगे स्कूल, खेतों में लौटने की तैयारी में किसान
* मणिपुर हिंसा : किशोर और पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत, कई घायल
* मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में झड़प में पुलिस कमांडो समेत चार लोगों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ