'मंत्रियों को सिर्फ ताली बजाने भेजा' : Ukraine में फंसे भारतीयों को लेकर सरकार पर बिफरी कांग्रेस, पूछा ये सवाल

यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र नवीन की मौत की पृष्ठभूमि में बीजेपी नेता बेलाड़ ने कहा कि ‘विमान में शव ज्यादा जगह लेता है'.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने की समय सीमा बताए सरकार : कांग्रेस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपनी विफलता का ठीकरा यूक्रेन में फंसे छात्रों के सिर पर फोड़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को यह स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि युद्ध प्रभावित देश से सभी भारतीय नागरिकों को कब तक स्वदेश लाया जाएगा. पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि यूक्रेन में अभी कितने भारतीय छात्र फंसे हुए हैं तथा रूस एवं यूक्रेन दोनों से भारत के अच्छे रिश्ते होने के बावजूद छात्रों को अब तक बाहर निकलने का सुरक्षित रास्ता क्यों नहीं मिला?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि इन छात्रों ने सरकार की ‘नाकामी' को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय, मोदी सरकार खुद से सवाल क्यों नहीं करती? संकट में फंसे छात्रों ने सरकार की क्रूरता व नाकामी का सच दिखा दिया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को कथित तौर पर गोली लगने की घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक और भारतीय छात्र को गोली लगी... यूक्रेन-रूस युद्ध में बच्चों पर हर पल ख़तरा है. मग़र मोदी सरकार सिर्फ़ पीआर एजेंसी बनी हुई है.''

उन्होंने सवाल किया, ‘‘जो हज़ारों बच्चे यूक्रेन के अंदर भारी हमलों के बीच निकल नहीं पा रहे हैं, उन्हें कब निकालेंगे ? क्या चार मंत्रियों को सिर्फ ताली बजाने के लिए भेजा गया है ?''

सुरजेवाला ने नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह के एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बमों/मिसाइलों के हमलों में 9 दिनों से फ़ंसे बच्चों को मोदी सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि अल्टीमेटम था तो पहले क्यों नहीं निकले, थोड़ा लम्बा रास्ता तय करके आ जाइये, जब आप सारे ख़तरों से बचकर आ जाएंगे तो हम आपकी अगवानी कर लेंगे.....। ये देश के मंत्री हैं या ट्रैवल एजेंट?''

इससे पहले, वी के सिंह ने कहा था, ‘‘ आज, हमें पता चला कि कीव छोड़कर जा रहे एक छात्र को गोली लग गई है. उसे वापस कीव ले जाया गया है. युद्ध में ऐसा होता है.'' सिंह, इस समय युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उसके पड़ोसी देश पोलैंड में हैं.

Advertisement

सुरजेवाला ने कर्नाटक के भाजपा नेता अरविंद वेलाड़ के एक बयान को लेकर आरोप लगाया कि क्रूरता भाजपा के डीएनए में है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि बेलाड़ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए. खबरों के मुताबिक, यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र नवीन की मौत की पृष्ठभूमि में बेलाड़ ने कहा कि ‘विमान में शव ज्यादा जगह लेता है.

Advertisement

शमा मोहम्मद ने यूक्रेन मामले को लेकर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध है. इसमें हमारे छात्र फंसे हुए हैं. दूतावास की ओर से विरोधाभासी परामर्श जारी किए गए जिस कारण छात्र वहां से नहीं निकल सके जबकि दूसरे देशों ने स्पष्ट परामर्श जारी किया था कि उनके नागरिक अनिवार्य रूप से बाहर निकल जाएं.''

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को बताना चाहिए कि कितने छात्र फंसे हैं और किन इलाकों में फंसे हैं? सभी छात्रों को कब निकाला जाएगा, सरकार इसकी समय सीमा बताए. हमारी मांग है कि इन छात्रों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए.''

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार अपनी विफलता का ठीकरा छात्रों के सिर पर फोड़ रही है. इसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है.'' उन्होंने कहा कि भारत के रूस और यूक्रेन, दोनों से अच्छे रिश्ते हैं और ऐसे में भारतीय छात्रों को जल्द बाहर निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए.

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: वाराणसी में PM का अलग अंदाज, काशी विश्वनाथ में बजाया 'डमरू', लोगों से की चाय पर चर्चा
* यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष विराम हो, भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने की अपील
* मांगें मान ली जाएं तो बातचीत को तैयार, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने रखीं ये तीन शर्तें

Advertisement

VIDEO: खारकीव से पोलैंड आए भारतीय छात्र, बोले- भारतीय दूतावास से कोई मदद नहीं मिली

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर एक्शन Vs धमकी! | Owaisi Vs CM Yogi | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article