'खारकीव में रह रहे भारतीय, प्लीज...' : दूसरे दिन भी भारतीय दूतावास ने जारी की अर्जेंट एडवाइजरी

मांगे गए विवरण में नाम, पता, पासपोर्ट नंबर और निकाले जाने वाले अतिरिक्‍त लोगों की संख्‍या की जानकारी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

Ukraine Crisis: केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. सरकार ने गुरुवार को यूक्रेन के खारकीव शहर में रह रहे भारतीय नागरिकों से एक फॉर्म भरने की अपील की ताकि निकासी के काम में तेजी लाई जा सके. सूत्रों ने बताया कि खारकीव अब व्‍यावहारिक तौर पर रूस के नियंत्रण में है और रूसी शहर से भारतीयों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं. 

भारत के कल कई एडवाइजरी जारी कर खारकीव में रह रहे भारतीयों को स्‍थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ने और नजदीकी कस्‍बों पिशोचिन, बाबई और बेंजिलडिवका (Pisochyn, Babai or Bezlyudivka) पहुंचने को कहा था. यह भी कहा था कि जिन लोगों को ट्रांसपोर्ट का कोई साधन न मिले वे ऐसी स्थिति में पैदल ही आगे बढ़ें.' दूतावास के ट्विटर हैंडल पर आज शाम किए गए ट्वीट में कहा गया है, 'पिशोचिन को छोड़कर खारकीव में रहने वाले सभी भारतीयों, कृपया तत्‍काल आधार पर फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें. '

मांगे गए विवरण में नाम, पता, पासपोर्ट नंबर और निकाले जाने वाले अतिरिक्‍त लोगों की संख्‍या की जानकारी शामिल है.

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav
Topics mentioned in this article