रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. इस बीच, भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए यूक्रेन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली के लिए वापस लौट रहा है. यूक्रेन ने कहा कि उसने अपने पूर्वी क्षेत्रों में रूसी सैन्य अभियानों के बीच अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. करीब 20 हजार भारतीय अब भी यूक्रेन में फंसे हैं. वह स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को तत्काल कम करने का आह्वान किया और आगाह किया कि स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील हो सकती है. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में सेना नहीं भेजने और ‘‘शांति से मसले हल करने'' की अपील की है.
Russia ने की 'युद्ध की घोषणा', पुतिन ने कहा- 'Ukraine हथियार डाल दे'
यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले (Russian Attack) का डर सच साबित हुआ है. रूस ने यूक्रेन पर सीधे सैन्य हमला (Military Attack) बोल दिया है. रूस ने यूक्रेन की सेना को हथियार डालने को कहा है. इतना बड़ा कदम उठाने के बावजूद रूस कह रहा है कि उसका रूस पर हमले का कोई इरादा नहीं है.
ये भी देखें-गुड मॉर्निंग इंडिया: नवाब मलिक पर सियासत तेज, महाविकास अघाड़ी का इस्तीफे से इनकार