RSS के प्रांत प्रचारकों की दिल्ली में होगी बैठक, मोहन भागवत सहित सभी बड़े संघ नेता होंगे शामिल

इस बैठक में 11 क्षेत्र के प्रमुख और 46 प्रांतों के प्रचारकों के साथ अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के अलावा मौजूदा विषयों पर चर्चा होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारकों की बैठक जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार से छह जुलाई तक आयोजित होगी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत की अध्यक्षता में ही यह बैठक होगी. साथ ही इस बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य वरिष्ठ संघ नेता भी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में, विभिन्न प्रांतों के प्रचारक और सह-प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और सह-क्षेत्र प्रचारक, अखिल भारतीय अधिकारी और संघ से प्रेरित विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शामिल होंगे.

बताया गया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करना, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना और समन्वय स्थापित करना है. 

इस बैठक में 11 क्षेत्र के प्रमुख और 46 प्रांतों के प्रचारकों के साथ अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे. बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के अलावा मौजूदा विषयों पर चर्चा होगी.  इस बैठक में मई जून में चलाए गए प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा की जाएगी. साथ ही अगले साल के कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Team India को Birmingham में 58 सालों में मिली पहली जीत | England