दिग्विजय के गोलवलकर संबंधी बयान पर संघ का पलटवार: कहा - बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने दिग्विजय सिंह पर ‘फोटोशॉप’ की गई तस्वीर जारी करने का आरोप लगाया और कहा कि गुरुजी ने कभी ऐसे बयान नहीं दिये. उनका जीवन सामाजिक भेदभाव समाप्त करते हुए बीता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिग्विजन सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें गोलवलकर ‘गुरुजी' के हवाले से विवादास्पद टिप्पणियां लिखी हैं. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख एम एस गोलवलकर के कुछ बयानों से लगता है कि वह दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों को समान अधिकारों के खिलाफ थे. इस पर संघ की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है और कहा कि सिंह बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सिंह पर आरोप लगाया कि ‘फोटोशॉप' की गई एक तस्वीर के माध्यम से गोलवलकर को गलत तरह से ऐसे बयान देने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसका मकसद सामाजिक विद्वेष पैदा करना है. 

कांग्रेस नेता दिग्विजन सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें गोलवलकर ‘गुरुजी' के हवाले से अनेक विवादास्पद टिप्पणियां लिखी हैं. इसमें गोलवलकर के हवाले से कहा गया है कि वह दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को समान अधिकार देने के बजाय ब्रिटिश शासन में रहना पसंद करेंगे. कुछ अन्य विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भी उन्हें जिम्मेदार बताया गया है. 

संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘फोटोशॉप' की गई तस्वीर जारी करने का आरोप लगाया. 

उन्होंने कहा कि यह निराधार है और इसका मकसद सामाजिक विद्वेष पैदा करना है. 

आंबेकर ने कहा, ‘‘गुरुजी ने कभी ऐसे बयान नहीं दिये. उनका जीवन सामाजिक भेदभाव समाप्त करते हुए बीता था.''

ये भी पढ़ें :

* जबलपुर: हरेंद्र सिंह बब्बू की दिग्विजय से मुलाकात, क्या कांग्रेस में जाएंगे बीजेपी के पूर्व विधायक?
* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता के साथ साझा किया मंच, सराहना भी की
* मध्‍य प्रदेश में वन विभाग की भूमि से हटाए गए अवैध मकान, दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab Flood: 12 जिले, 1200 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, सैलाब से पंजाब का बुरा हाल | BREAKING
Topics mentioned in this article