दिल्ली के बाजारों में 2,000 रुपये के नोट से खरीदारी बढ़ी, नए-नए तरीके अपना रहे लोग

दिल्ली में गांधीनगर स्थित थोक रेडीमेड कपड़ा डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के के बल्ली ने भी कहा कि बाजार में 2,000 रुपये का नोट लेकर आने वाले खरीदारों की तादाद बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
"100 का सामान खरीद रहे और 2,000 रुपये के नोट थमा रहे"
नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में खरीदार बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नोट लेकर आने लगे हैं, जबकि यूपीआई से होने वाले भुगतान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कारोबारियों ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद भी खरीदारी के लिए इन नोट को स्वीकार किया जा रहा है. पहले से रखे इन नोट को लेकर कुछ खरीदार, तो बहुत कम कीमत के सामान खरीदने के लिए भी आ रहे हैं. सरोजनी नगर मार्केट के एक कारोबारी ने कहा कि पिछले कई महीनों से 2,000 रुपये के नोट देखने को भी नहीं मिले थे, लेकिन रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद हर दूसरा शख्स इसी नोट को लेकर आ रहा है.

"100 का सामान खरीद रहे और 2,000 रुपये के नोट थमा रहे"
ऐसा लगता है कि लोग अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के नोट को किसी तरह खपाना चाहते हैं. हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर इन नोट का जमा या बदला जा सकता है. सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, 'लोग हमसे 100-200 रुपये के सामान खरीद रहे हैं और 2,000 रुपये के नोट थमा रहे हैं। हमें कल कारोबारियों से यह शिकायत मिली कि नकदी से होने वाली खरीदारी अचानक बढ़ गई है. एक दिन पहले तक हर कोई यूपीआई से भुगतान करना चाहता था लेकिन अब अचानक ही नकद खरीद होने लगी है.

RBI के इस कदम से राहत...
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारोबारियों को यथासंभव 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने के लिए कहा गया है. रंधावा ने कहा, 'लोग अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोट से छुटकारा पाने के लिए दुकान आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें यूपीआई से भुगतान करने के लिए कहने को कोई मतलब नहीं है.' हालांकि, उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 2,000 रुपये का नोट बदलने के लिए किसी भी तरह की पर्ची भरने की जरूरत न होने संबंधी स्पष्टीकरण से राहत मिली है.

Advertisement

कम-से-कम 1,000 रुपये का सामान, तब 2000 रुपये का नोट...
दिल्ली में गांधीनगर स्थित थोक रेडीमेड कपड़ा डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के के बल्ली ने भी कहा कि बाजार में 2,000 रुपये का नोट लेकर आने वाले खरीदारों की तादाद बढ़ गई है. उन्होंने कहा, 'हम 2,000 रुपये का नोट स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन खरीदारों से कम-से-कम 1,000 रुपये का सामान खरीदने के लिए कह रहे हैं।'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Featured Video Of The Day
Mumbai के Footpath पर फेरीवालों का कब्जा, Kandivali में Bouncers तैनात करना पड़ा | Maharashtra
Topics mentioned in this article