कौन हैं सोनाली मिश्रा, जो बनीं रेलवे पुलिस फोर्स की पहली महिला महानिदेशक

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RPF DG पद तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी IPS सोनाली मिश्रा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया है.
  • सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं और 31 अक्टूबर 2026 तक RPF के DG पद पर रहेंगी.
  • वे वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं और कई महत्वपूर्ण पुलिस पदों पर कार्य कर चुकी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IPS Sonali Mishra: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की डीजी (DG) के पद पर पहली बार किसी महिला का नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीनियर IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को RPF महानिदेशक के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह 31 अक्टूबर, 2026 को अपनी सेवानिवृत्ति तक डीजी, RPF के पद पर रहेंगी. सोनाली मिश्रा इस पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी. आइए जानते हैं उनके बारे में.

वर्तमान डीजी मनोज यादव की जगह लेंगी सोनाली मिश्रा

दरअसल भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है. सोनाली वर्तमान डीजी मनोज यादव की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगी, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

अक्टूबर 2026 तक DG रहेंगी सोनाली

सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय आईपीएस अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोनाली मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वो 31 अक्तूबर, 2026 को सेवानिवृत्ति तक इस पद पर बनी रहेंगी.

सोनाली कई अहम पद पर रह चुकी हैं

सोनाली मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर तैनात हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन में पुलिस अधीक्षक, जबलपुर में डीआईजी और मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलिजेंस जैसी अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं.

BSF की पहली महिला IG बनी थी सोनाली मिश्रा

वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डेप्युटेशन पर रहते हुए देश की पहली महिला महानिरीक्षक (IG) भी बनीं. पंजाब फ्रंटियर की कमान संभालने के दौरान उन्होंने 553 किमी लंबी भारत-पाक अटारी सीमा की निगरानी की. इसके बाद उन्होंने कश्मीर घाटी और बीएसएफ मुख्यालय में खुफिया शाखा का भी नेतृत्व किया.

पीएम मोदी की सुरक्षा का संभाल चुकीं जिम्मा

बता दें कि इसी साल मई में भोपाल में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन हुआ था. 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 जयंती पर हुए इस आयोजन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में सौंपी गई.

Advertisement

इसमें आईपीएस सोनाली मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा मिला. उनके नेतृत्व में 6 से अधिक महिला आईपीएस अधिकारियों ने भोपाल की प्रमुख जगहों पर मुस्तैदी के साथ सेवाएं दी.

Featured Video Of The Day
London Plane crash: साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ विमान...टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हुआ