केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया है. सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं और 31 अक्टूबर 2026 तक RPF के DG पद पर रहेंगी. वे वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं और कई महत्वपूर्ण पुलिस पदों पर कार्य कर चुकी हैं.