Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, PM मोदी 16 मई को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. अभी तक दो लाख 88 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत 71 हजार लोगों को ज्वॉइंनिंग लेटर बांटेंगे. यह अप्वॉइंटमेंट लेटर 16 मई को रोजगार मेला के दौरान नए कर्मचारियों को दिया जाएगा. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके बाद पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे. 

पांचवां रोजगार मेला 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर आयोजित होगा. वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर रोजगार मेले में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई, शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी कपूरथला में रहेंगे. 

इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण चेन्नई, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शिमला में रहेंगे. अन्य मंत्री भी इन सभी 45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे.

Advertisement

किन विभागों में मिलेगी नौकरी
देश भर से चयनित नए कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर इनकी भर्तियां की जा रही हैं. 

Advertisement

सरकार ने किया 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान
पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. अभी तक दो लाख 88 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. रोजगार मेला पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुए थे. पहला रोज़गार मेला 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था. उसमें 75000 नए चयनितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे.

Advertisement

दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया और 71000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए. तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. उसमें 71000 नियुक्ति पत्र दिए गए थे. चौथा मेला 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ था. उसमें भी 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Rozgar Mela : 71 हजार युवाओं को PM मोदी ने बांटे सरकारी नौकरी के जॉब लेटर

रोजगार मेले में PM मोदी ने बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र, अपने संबोधन के दौरान कही ये 10 बड़ी बातें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के साथ आने वाले ऑफर पर Devendra Fadnavis ने दिया बयान