चर्चों का सर्वे करवाने के कर्नाटक सरकार के फैसले से छिड़ा विवाद

राज्‍य के कानून मंत्री मधु स्वामी कहते हैं, 'हम उस समाज के खिलाफ कुछ नही कर रहे. सरकार अगर उनकी स्थिति और संपत्ति के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है तो इसमे गलत क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाल ही में हुबली में वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ता एक चर्च में  भजन गाने पहुंच गए थे (फाइल फोटो)
बेंगलुरू:

Karnataka: कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) राज्य में गिरजाघरों (Churches) का सर्वे करवा रही है ताकि ये पता चले कि यहां कहां कितने चर्च हैं, कितने वैध हैं और कितनों के पास कागज़ नही हैं. धर्मांतरण को लेकर संघ परिवार और ईसाई मिशनरियों के बीच तनाव बढ़ गया है. तनातनी इतनी बढ़ी कि हाल ही में हुबली में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक चर्च में  भजन गाने पहुंच गए. गुलि-हट्टी शेखर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP)विधायक है और मंत्री भी रह चुके है. उनका आरोप है कि इनके भाई और पिता की मौत के बाद मानसिक तौर पर कमज़ोर हुई इनकी मां को चर्च ने धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करने की कोशिश की. शेखर कहते हैं, 'मुझे अचानक एक दिन पता चला कि मां चर्च जाती है. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं थी  लेकिन उन्होंने  घर पर पूजा करना छोड़ दिया. हिन्दू रीति रिवाज मानना छोड़ दिया और देवी देवताओं की सारी तस्वीरें कमरे से हटा दीं.' 

अब काफी समझाने के बाद शेखर की मां हिन्दू रीति रिवाज को वापस  मानने लगी है. गुलि हट्टी शेखर अब पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बनी समिति के सदस्य है और उनकी पहल पर सरकार ने चर्चों का सर्वे शुरू किया है. राज्‍य के कानून मंत्री मधु स्वामी कहते हैं, 'हम उस समाज के खिलाफ कुछ नही कर रहे. सरकार अगर उनकी  स्थिति और संपत्ति के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है तो इसमे गलत क्या है? दूसरी ओर, हुबली में चर्च के अंदर घुसकर भजन कीर्तन और 2008 में हुए चर्चो पर हमले से आहत चर्च इस सर्वे की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. मिशनरीज का आरोप है कि चर्च की स्थापना के लिए कानूनी प्रक्रिया सख्त है और इसमे सालों लग जाते है ऐसे में काफी सारे चर्च सरकार के निशाने पर आ जाएंगे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* "अब महाराष्ट्र कांग्रेस में उठापटक, शीर्ष प्रवक्ता ने छोड़ा पद? सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी
* 'कहा था सब साथ ही हैं' : कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब के मंत्री ने साधा निशाना
* "WHO के महानिदेशक ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की : स्वास्थ्य मंत्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article