रोहतक में दर्दनाक मौत, खेलते-खेलते खिलाड़ी पर गिरा बास्केटबॉल पोल, CCTV फुटेज आई सामने

इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि खिलाड़ी अभ्यास कर रहा है, लेकिन जैसे ही वह बोल के लिए बास्केट को छूता है तभी पूरा पोल ही उसकी छाती पर गिर जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बास्केटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के रोहतक में राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी अभ्यास के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हुए हैं
  • रोहतक के लखन माजरा स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से हार्दिक राठी की मौके पर ही मौत हो गई
  • सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि खिलाड़ी अभ्यास कर रहा था और पोल अचानक उसकी छाती पर गिरा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हरियाणा के रोहतक से दर्दनाक हादसा सामने आया है. रोहतक में प्रैक्टिस करते हुए एक राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के सीने पर बास्केटबॉल पोल ही गिर गया, जिसके कारण खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. ये मामला लखन माजरा गांव के स्टेडियम का है. इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि खिलाड़ी अभ्यास कर रहा है, लेकिन जैसे ही वह जंप करता है तो पूरा पोल ही उसकी छाती पर गिर जाता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक- हार्दिक राठी सब जूनियर नेशनल और यूथ नेशनल खेल चुका था. बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में उसका चयन भी हो चुका था. अभ्यास के लिए उसे फोन करके बुलाया जाता था, इसलिए वह अपने गांव में भी प्रैक्टिस करता था. सुबह वह अभ्यास कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ. उस वक्त टीम के अन्य सदस्य साइड में आराम कर रहे थे.

हार्दिक ने जैसे ही जंप किया तो वैसे ही बास्केटबॉल पोल उस पर गिर गया. पास बैठे खिलाड़ी तुरंत हार्दिक के पास पहुंचे और डॉक्टरों के पास उसे ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. 

सरकार की लापरवाही के कारण हमने अपने देश का हीरो खोया

रोहतक से सांसदस दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. ये दर्दनाक हादसा सरकार और सिस्टम के कारण हुआ है. सरकार की ऐसी बेरुखी और लापरवाही अपराध से कम नहीं है. इस स्टेडियम के लिए मैंने नवंबर 2023 में सांसद कोटे से ग्रांट दी, लेकिन तीन सालों में सरकार ने काम नहीं किया. साढ़े 18 लाख रुपये आवंटित करने के बावजूद काम फाइलों में अटका रहा. सरकार की लापरवाही के कारण हमने अपने देश का हीरो खो दिया.

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack