दिल्ली में रोड रेज के चलते नोएडा के रहने वाले व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

रोड रेज की ताजा घटना दिल्ली कैंट इलाके में सामने आई है. जहां पर नोएडा के रहने वाले संदीप को सिर में गोली मार दी गई, जिसके बाद संदीप की हालत गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा के रहने वाले संदीप को सिर में गोली मार दी गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रोड रेज की घटनाएं (Road Rage Incidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मामूली कहासुनी उग्र रूप ले लेती है और कई बार लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है, जिसमें एक शख्स को मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी गई. नोएडा के रहने वाले पीड़ित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोड रेज की ताजा घटना दिल्ली कैंट इलाके में सामने आई है. जहां पर नोएडा के रहने वाले संदीप को सिर में गोली मार दी गई, जिसके बाद संदीप की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दिल्ली: मामूली सी बात पर बाइक सवार युवक की रॉड से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना


यह मामला बुधवार सुबह का है. संदीप अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान दूसरी कार में सवार एक शख्स के साथ उसकी कहासुनी हो गई. दूसरी कार में सवार शख्स आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. इस जरा सी बात ने अचानक से उग्र रूप ले लिया. दूसरी कार में सवार व्यक्ति बेहद गुस्से में आ गया और उसने संदीप को गोली मार दी. गोली सीधे संदीप के सिर में लगी. 

दिल्ली में CNG पंप पर कहासुनी के बाद चली गोलियां; रोडरेज में लॉ स्टूडेंट की हत्या

संदीप को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर्स ने उसकी सर्जरी की है. इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 


 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Varanasi में नाबालिग से छेड़खानी, दो समुदायों में भड़की हिंसा, Action में UP Police | UP
Topics mentioned in this article