स्पीड इतनी की गेंद की तरह सड़क पर पलटने लगी पिकअप वैन, पुणे का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा

पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि घटना के समय पिकअप वैन की स्पीड बहुत ज्यादा होने की वजह से चालक उसपर अपना नियंत्रण नहीं रख पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बेकाबू होकर सड़क पर पलटती दिख रही है. सड़क हादसे का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. घटना वखारी के पास की बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. 

इस सड़क हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बेकाबू होकर हाईवे के दूसरी तरफ से आ रहे एक पिकअप वैन पर आकर गिर जाती है. वीडियों में दिख रहा है कि जो वैन दुर्घटना का शिकार हुई उसकी स्पीड काफी ज्यादा थी. 

ऐसे में पिकअप वैन का चालक उसपर अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Actor Vijay की Rally में कैसे मची भगदड़? पल भर में 39 मौतें, जानें बड़े कारण | Tamil Nadu Stampede