बेकाबू रफ्तार का कहर! कार ने 2 लोगों को मारी टक्कर, गेंद की तरह हवा में उछले

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ये दोनों हवा में उड़ते हुए दूर जाकर गिरे. जबकि बेकाबू कार आगे जाकर रुक गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर बेकाबू कार का कहर
नई दिल्ली:

सड़क पर चलना मौत को न्योता देने से कम नहीं हैं... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखकर आप भी यहीं बोलेंगे. वायरल वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला और शख्स को इतनी जोरदार टक्कर मारी की ये हवा में उड़कर दूर जाकर गिर गए. बेकाबू कार की चपेट में आए पीड़ित सड़क के किनारे चल रहे थे. महिला फोन पर बात करते हुए सड़क किनारे चल रही थी. इसी तरह से पीड़ित शख्स भी सड़क के किनारे चल रहा था और फोन पर बात कर रहा था. जैसे ही इन दोनों ने एक दूसरे को क्रॉस किया, तभी तेज रफ्तार कार आई और दोनों को टक्कर मार दी. ये दोनों दूर जाकर गिर गए. जबकि बेकाबू कार आगे जाकर रुक गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो किस राज्य का है ये जानकारी सामने नहीं आई है.

ट्रेलर की चपेट में आकर  नवविवाहित दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी मंगलवार शाम को कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. जिससे नवविवाहित दंपति की मौत हो गई थी. दुर्घटना हलधरपुर थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ के पास हुई थी. हलधरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि आजमगढ़ जिले के पूनापार गांव की रहने वाली रिंकी सिंह (26) और उनके पति पवन कुमार सिंह (29) किसी निजी काम से पिलखी वरुणा गांव जा रहे थे. पिलखी वरुणा गांव में रिंकी के माता-पिता रहते हैं. विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्घटना गढ़वा मोड़ पर उस समय हुई, जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दंपति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को रतनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana के गुनाहों की फाइल में क्या है खास, जिससे परेशान है पाकिस्तान और उसके आतंकी?