" राज़ को राज़ ही रहने...": नीतीश सरकार के विश्वास मत में क्रॉस वोटिंग पर RJD नेता

बिहार विधानसभा में विश्वास मत (Bihar Politics) में क्रॉस वोटिंग की संभावना पर RJD ने कहा कि 'खेला होगा' और नीतीश कुमार इस डर की वजह से वह पहले ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitish Kumar Governement: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत में क्रॉस वोटिंग पर RJD.(फाइल फोटो)

Bihar Politics: बिहार की सत्ता में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हो गया. नीतीश कुमार की जेडीयू ने आरजेडी (JDU-RJD) से नाता तोड़कर एक बार फिर से एनडीए के साथ आ गई. नीतीश कुमार (Bihar Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सामने 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की चुनौती है. लेकिन क्या विश्वास मत में क्रॉस वोटिंग की संभावना हैं. इस सवाल के जवाब पर राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि खेला होगा और नीतीश कुमार इस डर की वजह से पहले ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं. RJD के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र से जब पूछा गया कि क्या जेडीयू  विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इस राज को राज ही रहने दीजिए.

ये भी पढ़ें-"अब कभी NDA नहीं छोड़ेंगे..." : PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले बिहार के CM नीतीश कुमार

सभी विधायक हमारे संपर्क में-JDU

वहीं जेडीयू ने दावा किया कि उनके सभी विधायक पार्टी के साथ संपर्क में हैं और रविवार को विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे. वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दरअसल ये डर आरजेडी और कांग्रेस पार्टी में है, जिन्होंने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजा है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह जेडीयू के एनडीए में शामिल होने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी.

Advertisement

नीतीश-पीएम की मुलाकात पर RJD का तंज

इस दौरान नीतीश कुमार ने दोहराया कि वह अब फिर एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे. PM मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद, नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बिहार से संबंधित कई शासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. नीतीश कुमार की पीएम मोदी से हुई इसी मुलाकात पर आरजेडी नेता ने तंज कसा है. 

Advertisement

12 फरवरी को नीतीश सरकार का 'विश्वास मत'

बता दें कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात बिहार सरकार द्वारा 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले की. बिहार में 28 जनवरी को 'महागठबंधन' को छोड़कर NDA में लौटने के बाद जदयू के नेता नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-"बुरी नज़र से बचाने के लिए काले टीके जैसा...", कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर बोले PM मोदी | कांग्रेस ने जारी किया 'ब्लैक पेपर'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें