सजायाफ्ता नेता आनंद मोहन पेशी के दौरान घर पहुंच समर्थकों से मिले, मामले के तूल पकड़ने पर जांच के दिए गए आदेश

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जो सजायाफ़्ता हैं उनके एक पेशी के दौरान पटना में अपने घर जाकर समर्थकों के साथ मिलने की खबर आ रही है. अब यही मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
पटना:

बिहार में सजा काट रहे बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह का वायरल फोटो और वीडियो प्रशासन की परेशानी का सबब बन चुका है. दरअसल सोशल मीडिया पर आनंद मोहन की पटना में घूमते-फिरते हुए तस्वीरें सामने आई है. बिहार सरकार में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जो सजायाफ़्ता हैं उनके एक पेशी के दौरान पटना में अपने घर जाकर समर्थकों के साथ मिलने की खबर आ रही है.

अब इस घटना के जांच का आदेश दिया गया है. आनंद मोहन सिंह , बारह अगस्त को किसी मामले में पटना आये थे और वो अपने घर चले गए. आपको बता दें कि फ़िलहाल उनका बेटा चेतन आनंद राष्ट्रीय जनता दल से विधायक हैं. ये मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने भी इस मसले को अपने सोशल मीडिया अकांउट से साझा किया.

ये भी पढ़ें : "ये होता है आजाद मुल्‍क" : भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ वाला पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान का वीडियो वायरल

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि डीएम मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे RJD नेता आनंद मोहन जेल की जगह अपने घर पहुंचे गए. ये है राजद जदयू के जंगल राज की ताकत. आनंद मोहन को एक मामले में पेशी के लिए 12 अगस्त को सहरसा से पटना लाया गया था लेकिन वो पटना में कई जगहों पर घूमते नजर आये. अब इस मसले पर बीजेपी आरजेडी को घेरती नजर आ रही है.

VIDEO: देश को विकसित बनाने के लिए 25 साल इन पांच प्रणों के साथ चलना होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat