भारी बारिश के कारण उफान पर नदियां, कश्मीर में बाढ़ जैसे हालात, ऋषिकेश में रिहायशी इलाके पानी में डूबे

उत्तराखंड में भी बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ग्वाद गांव में मूसलाधार बारिश ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
नई दिल्ली:

मानसूनी बादल देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बरस रहे हैं. बारिश से एक ओर जहां लोगों को रहात मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर ये लोगों के लिए आफत बन गई है. जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण राजौरी जिले में दरहाली नदी उफान पर है, जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है. 

इधर, उत्तराखंड में भी बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. नदी के आसपास के रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए. वहीं, राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण पुल बह गए हैं. टिहरी जिले के ग्वाद गांव में मूसलाधार बारिश ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सात लोग मलबे में दब गए.

Advertisement
Advertisement

टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोठार गांव में मलबे में दबने से दम घुटने पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पौड़ी जिले के बिनाक गांव में एक घर ढह गया जिससे 70 वर्षीय दर्शनी देवी की मौत हो गई.

Advertisement

ओडिशा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में महानदी के बाढ़ का पानी भर जाने के कारण जहां कई लोगों के जीवन में मुसबीतें खड़ी हो गई हैं. वहीं, कुछ पर्यटकों के लिए यह नदी आकर्षण का केंद्र बन गई है और वे लबालब बह रही नदी को निहारने के लिए उमड़ पड़े हैं. कटक जिले में पिछले दो दिनों में सैकड़ों लोग मुंडाली, नारज और जोबरा बैराज पर उफान पर बह रही नदी को देखने के लिए एकत्रित हो गए हैं.

यह भी पढ़ें -  

राहुल की 'ना' के बाद गांधी परिवार से बाहर पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस : सूत्र
भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पंजाब और हरियाणा सरकार हुईं सहम

VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?

Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill