बेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को आज देहरादून से मुंबई किया जाएगा शिफ्ट

30 दिसंबर की सुबह भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Update) एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. शुक्रवार सुबह गाड़ी चलाते समय उनकी आंख लग गई और रुड़की के पास गाड़ी के डिवाइडर से टकराने से एक्सीडेंट हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को आज देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.

बेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को आज देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था.

30 दिसंबर की सुबह भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Update) एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. शुक्रवार सुबह गाड़ी चलाते समय उनकी आंख लग गई और रुड़की के पास गाड़ी के डिवाइडर से टकराने से एक्सीडेंट हो गया. उन्हें काफी चोटें आईं थीं. ऋषभ पंत के सिर और पैर में ज़्यादा चोटें आईं हैं.

बता दें कि मौके पर मौजूद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें कार से निकाला, जरूरी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को चेहरे पर जहां ज्यादा चोट है, वहां प्लास्टिक सर्जरी की गई है.

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है. अब उन्हें लेकर चर्चा यह है कि वह अगले करीब छह महीने तक मैदान पर नहीं लौट पाएंगे.

यह भी पढ़ें-

"यह व्यक्तिगत है ...": संकट के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 2023 का पहला भाषण

अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से हुई यूक्रेनी हमले में 89 सैनिकों की मौत : रूसी रक्षा मंत्रालय

ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ जैसा जंगली जानवर, तलाश में जुटा वन विभाग

2022 में असम में एक भी गैंडे का शिकार नहीं हुआ, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर यज्ञ करने आए पुजारियों पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

Advertisement

Video : पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर RPF के कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, पल भर की भी देर होती तो हो जाता हादसा

>

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद