महाराष्ट्र : MVA गठबंधन में दरार? कांग्रेस के नाना पटोले बोले- CM उद्धव ठाकरे रखते हैं मुझ पर 'नजर'

इससे पहले पटोले ने आरोप लगाया था कि साल 2016-17 के दौरान उनका फोन टैप किया गया था और देवेंद्र फडणवीस राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले.
मुंबई:

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों के बीच सोमवार को एक बार फिर दरार देखने को मिली, जब राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री एनसीपी के अजीत पवार पर उन पर "निगरानी" रखने का आरोप लगाया. पटोले ने कहा कि यह इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है और एनसीपी-शिवसेना दोनों इससे डर रही हैं.  इससे पहले पटोले ने आरोप लगाया था कि साल 2016-17 के दौरान उनका फोन टैप किया गया था और देवेंद्र फडणवीस राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा था कि राज्य में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पद शिवसेना और एनसीपी के पास है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्हें हर एक चीज की रिपोर्ट मिलती रहती है. उन्हें यह भी पता है कि मैं क्या कर रहा हूं. सीएम और डिप्टी सीएम मुझ पर नजर रख रहे हैं.'

"कहीं नहीं जा रहा हूं": शिवसेना-BJP के साथ आने की अटकलों पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान 

जून महीने में पटोले ने गठबंधन को लेकर बयान दिया था कि यह स्थाई नहीं है, बल्कि अस्थाई गठबंधन है. उन्होंने कहा था, 'हमने 2019 में भाजपा को रोकने के लिए महा विकास अघाड़ी बनाया था. यह कोई स्थाई नहीं है. हर पार्टी को अपना संगठन मजबूत करने का अधिकार है.' मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि जो लोगों की समस्याओं का समाधान किए बिना अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हैं, उन्हें लोग जवाब देंगे.

भारत-पाक नहीं, आमिर-किरन राव जैसा है रिश्ता : बीजेपी संग आने की अटकलों पर शिवसेना

बता दें, साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने गठबंधन किया था. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से गठबंधन में सब कुछ सही नहीं दिख रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद उन अटकलों को और हवा मिल गई, जिनमें कहा जा रहा था कि शिवसेना और भाजपा दोबारा साथ आ सकते हैं. 

महाराष्ट्र: आखिर क्यों विधानसभा की सीढ़ियों पर BJP विधायकों ने चलाया समानांतर सत्र?

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article