कांग्रेस की कार्य समिति में फेरबदल की 5 प्रमुख बातें

आनंद शर्मा और शशि थरूर को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देश की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.

  1. 39 सदस्यीय पैनल में सचिन पायलट को शामिल किया गया है. पार्टी के इस फैसले को लेकर जानकारों का मानना है कि इस कदम का उद्देश्य राजस्थान चुनाव से पहले लोकप्रिय नेता को कांग्रेस साधना चाहती है. पायलट ने 2020 में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था.
  2. आनंद शर्मा और शशि थरूर को सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है. दोनों उन 23 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में से थे, जिन्होंने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कई मुद्दों को उठाया था. थरूर ने बाद में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था. वह गांधी परिवार की पसंद माने जाने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे से चुनाव हार गए थे. 
  3. पैनल में शामिल अन्य नए लोगों में दीपा दास मुंशी और सैयद नसीर हुसैन शामिल हैं. दास मुंशी पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और अनुभवी कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत प्रिय रंजन दास मुंशी की पत्नी हैं.  वहीं हुसैन राज्यसभा सदस्य हैं, जो पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं. 
  4. नए पैनल की संरचना युवा नेताओं को बढ़ावा देने की कांग्रेस की योजना के विपरीत है. इस साल की शुरुआत में, पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी के आधे पदाधिकारियों की उम्र 50 से कम होनी चाहिए. नई सीडब्ल्यूसी में, केवल तीन नेता 50 से कम उम्र के हैं - सचिन पायलट, गौरव गोगोई और के पटेल.
  5. प्रियंका गांधी वाड्रा को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. सूत्रों का कहना है कि अब वह उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद की जिम्मेदारियों से मुक्त हो सकती हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article