- भारतीय वायुसेना ने फाइटर जेट्स से कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन बनाकर अपनी वीरता का प्रदर्शन किया
- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को सटीक हवाई हमले में ध्वस्त किया था
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया
कर्तव्य पथ पर आज भारतीय वायुसेना का शौर्य का फॉर्मेशन भी देखना को मिला. पहलगाम में हुए आतंकी पर पलटवार करते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. आज वायुसेना की उस वीरता का देश भी गवाह बना. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन बनाकर देश को गर्व करने का मौका दिया.
ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन में जब भारतीय वायुसेना के विमान गरजते हुए कर्तव्य पथ पर से गुजरे तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कर्तव्यपथ गूंज उठा. सिंदूर फॉर्मेशन में 2 राफेल,, 2 सुखोई, 2 मिग 29 और एक जगुआर लड़ाकू विमान शामिल था. ग्रुप कैप्टन रघुवंशी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन बनाया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया. जैसे ही तिरंगा फहराया गया, राष्ट्रगान की मधुर धुन गूंजी और स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गनों से 21 तोपों की सलामी दी गई, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पाकिस्तान के आतंक को भारत का जवाब था ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने यह स्पष्ट फैसला कर लिया था कि वो पाकिस्तान के पाले-पोसे गए आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक कदम' उठाएगा. इसी के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान देश की सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर सिर्फ 22 मिनट में पाकिस्तान के नौ आतंकवादी शिविरों को ‘सटीकता' से निशाना बनाया.
सेना प्रमुख और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार कहा है कि कहा ऑपरेशन सिंदूर' अब भी जारी है और दुश्मन के हर कदम पर हमने कड़ी नजर रखी हुई है.
यह भी पढ़ें: फाइटर जेट्स ने बनाया 'ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन, कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की दहाड़













