गणतंत्र दिवस 2023 : कैसे देख सकते हैं परेड, जानें-ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें

Republic Day 2023: गुरुवार 26 जनवरी को इस परेड में भारतीय रक्षा बलों के कर्मियों की मार्चपास्‍ट, विभिन्‍न राज्‍यों की झांकी के अलावा सैन्‍य विमानों की फ्लाईपास्‍ट को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचेंगे.   

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Republic Day 2023: टिकट खरीदकर लोग कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देख सकते हैं
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली के कर्तव्‍य पथ (जिसे पूर्व में राजपथ के नाम से जाना जाता था) पर परेड हमेशा की तरह गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्‍य आकर्षण होगी. गुरुवार 26 जनवरी को इस परेड में भारतीय रक्षा बलों के कर्मियों की मार्चपास्‍ट, विभिन्‍न राज्‍यों की झांकी के अलावा सैन्‍य विमानों की फ्लाईपास्‍ट को देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचेंगे.   

कर्तव्‍य पथ पर कैसे देख सकते हैं गणतंत्र दिवस 2023 परेड ?
रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से लोग टिकट खरीदकर गणतंत्र दिवस 2023 परेड देख सकते हैं. इस साल, सरकार द्वारा समारोह का हिस्‍सा बने विभिन्न आयोजनों के लिए 32,000 टिकट उपलब्ध कराए गए हैं.
How to buy Republic Day parade tickets online?
ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं गणतंत्र दिवस परेड टिकट

Step 1: रक्षा मंत्रालय के इनविटेशन मैनेजमेंट सिस्‍टम (IMS) या आमंत्रण ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं.

Step 2: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और इसके बाद भेजे गए OTP को इसे दर्ज करें.

Step 3: अन्य विवरण जैसे-आपका नाम, जन्म तारीख, पता और captcha कोड भरें और रजिस्टर करें.

Step 4: इवेंट्स की सूची में से "गणतंत्र दिवस परेड" चुने, इसके बाद  ID type चुनें और अपना  एक वैध पहचान प्रमाण अपलोड करें.  

Step 5: टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करें
Step 6: ऑनलाइन टिकट डाउनलोड करें.

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट "ऑफलाइन" कैसे खरीदें?

यह टिकट सेना भवन, शास्‍त्री भवन, जंतर-मंतर, प्रगति मैदान और संसद भवन के बूथों और काउंटरों से भी खरीदे जा सकते हैं. ऑफलाइन टिकट खरीदते समय आपको मूल फोटो पहचान पत्र (original photo ID card) जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट दिखाना होगा.


टिकट की कीमत
गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट ₹20, ₹100 और ₹500 में उपलब्ध हैं जबकि 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट (फुल डे रिहर्सल) के लिए टिकट की कीमत ₹20 है.

गणतंत्र दिवस 2023 परेड का समय
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चलते चार मेट्रो स्टेशन -केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग- सुबह के समय बंद रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग