रिलायंस रिटेल ने Just Dial में 3,947 करोड़ में 40.95% हिस्सेदारी हासिल की

रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail) ने जस्ट डायल (Just Dial) में 3,479 करोड़ रुपये में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल की. कंपनी की जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कंपनी 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए खुली पेशकश लाएगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा शाखा, रिलायंस रिटेल, इंटरनेट प्रौद्योगिकी B2B कंपनी जस्ट डायल (Just Dial) में 66.95 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. कंपनी ने 3,947 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी हासिल की है.

खुदरा कंपनी बाजार नियामक सेबी द्वारा निर्धारित अधिग्रहण नियमों के अनुसार, 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए खुली पेशकश लाएगी.

'कोविड में हमने एक भी कर्मचारी की सैलरी नहीं काटी'- RIL AGM में बोलीं नीता अंबानी, की ये घोषणाएं

अधिग्रहण के साथ, जस्ट डायल के संस्थापक वीएसएस मणि कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कंपनी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी द्वारा अधिग्रहित कुल 40.95 प्रतिशत में से, इसे 2.12 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिमान्य आवंटन प्राप्त हुआ है, जो 1,022.25 रुपये के प्रति शेयर की कीमत पर 25.33 प्रतिशत अधिमान्य शेयर पूंजी के बराबर है.

रिलायंस रिटेल ने वीएसएस मणि से 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, जो प्रति शेयर ₹ 1,020.00 की कीमत पर 15.62 प्रतिशत पोस्ट अधिमान्य शेयर पूंजी के बराबर है.

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 18 करोड़ का विवाद बड़ा या 4000 करोड़ का कथित घोटाला

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!