REI एग्रो घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पीड़ितों को लौटाई 1200 करोड़ की संपत्ति

ED की जांच में अब तक 6 प्रावधिक अटैचमेंट आदेश (PAO) जारी किए जा चुके हैं, जो 1256.56 करोड़ रुपये के है. साथ ही, एजेंसी ने अब तक इस मामले में 4 चार्जशीट दायर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए REI एग्रो लिमिटेड केस में पीड़ितों को 1200 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां वापस लौटाई हैं. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है. 16 अप्रैल 2025 को साकेत कोर्ट ने इसको लेकर आदेश दिया था.

इस मामले में जांच की शुरुआत CBI द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर हुई थी, जो 26 अक्टूबर 2015 को REI एग्रो लिमिटेड, संदीप झुनझुनवाला, संजय झुनझुनवाला और अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत दर्ज की गई थी.

REI एग्रो लिमिटेड और इसके निदेशकों ने कोलकाता स्थित UCO बैंक की कॉर्पोरेट शाखा समेत कई बैंकों के कंसोर्टियम से फर्जी तरीके से क्रेडिट सुविधा हासिल की और फिर इन फंड्स का गलत उपयोग करते हुए बैंकों को भारी नुकसान पहुंचाया.

ED की जांच में अब तक 6 प्रावधिक अटैचमेंट आदेश (PAO) जारी किए जा चुके हैं, जो 1256.56 करोड़ रुपये के है. साथ ही, एजेंसी ने अब तक इस मामले में 4 चार्जशीट दायर की हैं.

इस केस से जुड़ी कॉर्पोरेट दिवालियापन प्रक्रिया (CIRP) भी NCLT द्वारा शुरू की गई थी. इस बीच, कई कानूनी पेचीदगियों के बाद, REI एग्रो लिमिटेड के लिक्विडेटर और Varsanna Ispat Ltd. ने PMLA की धारा 8(7) और 8(8) के तहत अटैच की गई संपत्तियों की पीड़ितों को वापस देने के लिए आदेश पारित किया.

ED ने पीड़ितों को संपत्ति लौटाने का विरोध नहीं किया, जिसके साकेत कोर्ट ने यह बहुमूल्य संपत्तियां पीड़ितों को वापस करने की अनुमति दे दी.

Featured Video Of The Day
Pakistan की Parliament में महिला सांसद ने Defence Minister Khawaja Asif को क्यों रगड़ा? | India