दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन : केजरीवाल का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने पिछले दिनों दो योजनाओं का ऐलान किया था. हमें पता है कि घर की महिलाएं कितना काम करती हैं. हमने हर महिला के लिए 2100 रुपये उनके अकाउंट में देने का ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दो योजनाओं का ऐलान किया है. इनमें से एक महिला सम्मान योजना है और दूसरी संजीवनी योजना है. महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये सरकार की ओर से हर महीने दिए जाएंगे. वहीं संजीवनी योजना में 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इन योजना के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि योजना के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. 

अरविंद केजरीवाल का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने पिछले दिनों दो योजनाओं का ऐलान किया था. हमें पता है कि घर की महिलाएं कितना काम करती हैं. हमने हर महिला के लिए 2100 उनके अकाउंट में देने का ऐलान किया था. हर महीने 2100 रुपये मिलने से उन्हें बहुत सहूलियत होगी. इसके लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. आप के वॉलिंटियर्स हर घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. 

घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी आप की टीम

घर-घर जाकर टीम रजिस्ट्रेशन करेगी और लोगों को कार्ड देगी. संजीवनी योजना के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन भी इसी के साथ शुरू कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, "मिडिल क्लास के लिए किसी सरकार ने काम नहीं किया है. मिडिल क्लास के लोग देश की उन्नति के लिए पूरा जीवन देते हैं लेकिन उनका कोई ध्यान नहीं रखता. 60 साल के बाद में लगता है कि उसका कौन ख्याल रखेगा लेकिन अब आम आदमी पार्टी उनका ध्यान रखेगी".  

Advertisement

कल से शुरू होगा दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा, कल से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना दोनों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. दोनों योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर होना बहुत जरूरी है. हमारी टीम जब आए तो अपना वोटर कार्ड जरूर दिखाएं और उसको संभाल कर रखें. वेबसाइट पर जाकर चेक करें कहीं आपका वोटर कार्ड कटवा तो नहीं दिया गया है. अगर आपका वोट कटवा दिया है तो हमें बता दें हम आपका बनवा देंगे. 

Advertisement

अरविंद, आतिशी और मनीष सिसोदिया भी कुछ इलाकों में करेंगे रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया कल से जाकर कुछ इलाकों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. 35-लाख महिलाओं को "महिला सम्मान योजना" लाभ मिलने की उम्मीद है.  10-15 लाख बुजुर्ग को "संजीवनी योजना"  का भी लाभ मिलेगा. LG बताएं क्या-क्या कमियां है. आम आदमी पार्टी उन कर्मियों को ठीक करेंगे. इन लोगों के मन में दिल्ली का विकास नहीं है. इन लोगों के पास दिल्ली का कोई विजन नहीं है. इन्हें नहीं मालूम कि चुनाव का जीतेंगे तो यह दिल्ली के लिए क्या करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले केस में बड़ा खुलासा | NDTV India