"पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए अमेरिका असल में उत्साहित": यूएस अधिकारी

राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
"भारत-अमेरिका के रिश्‍ते सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण वैश्विक संबंधों में से एक"
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. भारतीय प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को लेकर यूएस विदेश विभाग के अधिकारी बेहद उत्‍साहित हैं. विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा दोनों नेताओं के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करने का एक बड़ा अवसर है. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी भी करेंगे.

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो में भारत के राज्य की सहायक सचिव नैंसी इजो जैक्‍सन ने कहा, "हम जून में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. यह दोनों नेताओं के लिए, दोनों देशों और हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करने का एक बड़ा अवसर होने जा रहा है."

नैंसी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "वे हमारे बढ़ते व्यापार, निवेश और रक्षा साझेदारी की समीक्षा करेंगे. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि वे सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा करने जा रहे हैं, क्योंकि हम स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करते हैं. हालांकि, इन सभी मुद्दों को रेखांकित करना, हमारा साझा निवेश है, चाहे वह शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना हो या हमारे कार्यबल विकास में निवेश करना. निश्चित रूप से वीजा उस बातचीत का एक हिस्सा है."

उन्‍होंने जोर देकर कहा कि यह सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण वैश्विक संबंधों में से एक है. 

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: अगर आज दिल्ली लूटने आते विदेशी हमलावर तो भाग जाते
Topics mentioned in this article