नए साल का जश्न मनाने बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है एडवाइजरी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में नशे में गाड़ी चलाना, मोटरसाइकिल पर स्टंट करना और किसी भी वाहन के जरिये कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने पर सख्त पाबंदी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस नये वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है जबकि यातायात पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं. पुलिस के अनुसार गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करें. लेकिन अगर कोई सड़कों पर उत्पाद मचाता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

कनॉट प्लेस में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध

नए साल की पूर्व संध्या की भीड़ की तैयारी करते हुए, दिल्ली पुलिस ने आज कनॉट प्लेस में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास वाले वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. लोग अपने वाहन गोले डाक खाने के पास, रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास से बड़ौदा हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड के पास और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम पर पंचकुइयां रोड के पास पार्क कर सकेंगे. 

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा कि लगभग 450 मोटरसाइकिल भी विभिन्न स्थानों पर तैनात की जाएंगी. पुलिस के अनुसार, उन क्षेत्रों में पर्याप्त कर्मी तैनात किए जाएंगे जहां अधिक भीड़ होने की उम्मीद है.

पुलिस की लगभग 250 टीम तैनात

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में नशे में गाड़ी चलाना, मोटरसाइकिल पर स्टंट करना और किसी भी वाहन के जरिये कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने पर सख्त पाबंदी है. अधिकारी ने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की लगभग 250 टीम तैनात की गई हैं.

Advertisement
पुलिस लाजपत नगर, हौज खास और साउथ एक्सटेंशन बाजारों सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी रखेगी जहां भारी भीड़ की उम्मीद है. इंडिया गेट के आसपास भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 

दिल्ली पुलिस है पूरी तरह से तैयार

पुलिस ने इलाकों पर नजर रखने और किसी भी घटना को रोकने के लिए कई जगहों पर जासूसी कैमरे लगाए हैं. वाहनों की निगरानी करने और बाइक पर स्टंट करने, ओवरस्पीडिंग और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महंगे सेलेक्ट सिटी मॉल में एक मॉक ड्रिल आयोजित की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Ram Mandir को उड़ाने की साजिश रचने वाले Abdul Rehman का विस्फोटक खुलासा
Topics mentioned in this article