1 month ago
नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी ऑफिस 14 पंत मार्ग के सामने लावारिस बैग मिला है. पुलिस ने लावारिस बैग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई और जांच शुरू कर दी है. बैग पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगा है. ऐसा लग रहा है कि गलती से किसी स्टाफ का बैग छूट गया है. इससे पहले शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत के बंगले की दो अज्ञात लोगों ने रेकी की है.  इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. शिकायत मिलने के बाद बंगलो पर मुंबई पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं. पुलिस सीसीटीवी चेक कर रहीं है. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

Dec 20, 2024 21:57 (IST)

दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की' के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को शुक्रवार को अपराध शाखा को सौंप दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘अब इस मामले की जांच अपराध शाखा करेगी.''

Dec 20, 2024 19:11 (IST)

'राहुल गांधी ने BJP सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया'

संसद परिसर में गुरुवार को BJP और कांग्रेस सांसदों के बीच कथित धक्का-मुक्की की घटना के बाद सियासत जारी है. धक्का-मुक्की में BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आई हैं. दोनों का दिल्ली के RML अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों सांसदों ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देकर गिराने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. संसद में हुए बवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद को धक्का देना मर्दानगी की निशानी नहीं है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने NDTV को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि गुरुवार को हुई घटना को नेता प्रतिपक्ष टाल सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने BJP सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया और राजपूत दूसरे BJP सांसद प्रताप सारंगी पर गिर गए. इस वजह से दोनों घायल हो गए.

Dec 20, 2024 18:18 (IST)

जैसलमेर में 55वीं GST परिषद की बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जैसलमेर में 55वीं GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. 

Dec 20, 2024 16:46 (IST)

ओम प्रकाश चौटाला का निधन, हरियाणा में 3 दिन का राजकीय शोक

हरियाणा सरकार ने INLD सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Dec 20, 2024 16:21 (IST)

संभल में ASI का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के संभल में 4 सदस्यीय ASI टीम की ओर से निरीक्षण किया गया. संभल के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि यह 4 सदस्यीय टीम थी. संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की ASI द्वारा निगरानी की गई, जो नया मंदिर मिला है उसकी भी निगरानी की गई. सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला, जो प्राचीन मंदिर खुला था. उसका भी सर्वेक्षण किया गया. ASI अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी. कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया.

Dec 20, 2024 16:01 (IST)

संभल : जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. वह रास्ते में भगवा गमछा डाले घूम रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. आम रास्ते से जा रहे मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति को रोका गया है. उससे पूछताछ हो रही. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Dec 20, 2024 15:04 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस 14 पंत मार्ग के सामने लावारिस बैग मिला

दिल्ली बीजेपी ऑफिस 14 पंत मार्ग के सामने लावारिस बैग मिला है. पुलिस ने लावारिस बैग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई और जांच शुरू कर दी है. बैग पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगा है. ऐसा लग रहा है कि गलती से किसी स्टाफ का बैग छूट गया है. 

Dec 20, 2024 14:51 (IST)

सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतुल सुभाष की मां, पोते को लेकर दायर की याचिका

अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी मां  सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. अतुल सुभाष के चार साल के बेटे को लेकर याचिका दाखिल की गई है. अतुल सुभाष के बेटे को कोर्ट में तलब करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को इस हैबियस कारपस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मामले की सुनवाई कर तीनों राज्यों को नोटिस जारी किया. इस मामले में अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी

Advertisement
Dec 20, 2024 12:49 (IST)

संसद में ‘‘धक्का-मुक्की’’: पुलिस राहुल को पूछताछ के लिए बुलाएगी: सूत्र

संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मामला दर्ज होने के एक दिन बाद, सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस इस घटना में घायल दो सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और विपक्षी नेता को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को भी पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना घटी थी.

Dec 20, 2024 12:47 (IST)

सशस्त्र सीमा बल ने बिहार, झारखंड में नक्सलवाद की समस्या खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने एसएसबी के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल, भूटान से लगीं हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

Advertisement
Dec 20, 2024 12:39 (IST)

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन

Dec 20, 2024 12:12 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा के साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.

Advertisement
Dec 20, 2024 12:12 (IST)

बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर और 2300 करोड़ रुपये खर्च करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी

अदाणी समूह बिहार की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है. चाहे बात लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक सेक्टर में निवेश की हो या फिर इन सेक्टरों में नौकरियों के नए अवसरों को और बढ़ाने की अदाणी समूह शुरू से इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है. अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक प्रणव अदाणी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट इवेंट 2024 के दौरान कहा कि अदाणी समूह बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टर हैं. हमने पिछली बार आपसे वादा किया था कि हम आपको बताएंगे कि हम बिहार में विकास के लिए क्या कुछ कर रहे हैं. आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं.

Dec 20, 2024 12:09 (IST)

डीएनडी फ्लाई ओवर टोल फ्री रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

सुप्रीम कोर्ट डीएनडी फ्लाइवे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को ही बरकरार रखने का फैसला किया है. शुक्रवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने विशेष टिप्पणी करते हुए कहा है कि संबंधित कंपनी ने डीएनडी फ्लाइवे के निर्माण पर हुए रिटर्न, ब्याज और लागत वसूल कर ली है. ऐसे में अब वे  और पैसे वूसलने के हकदार नहीं हैं. 

Dec 20, 2024 11:39 (IST)

अमेरिका में अदाणी समूह पर आरोप लगाने वाला वकील देगा इस्तीफा, ट्रंप की शपथ से पहले लिया फैसला

अमेरिका के संघीय अभियोजक (सरकारी वकील) ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे. पीस ने ही अडानी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी और उसके अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के कथित आरोप लगाए थे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. उन्होंने कहा है कि वो राष्ट्रपति चुने गए डॉनल्ड ट्रंप के कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही अपना कामकाज छोड़ देंगे. 

Dec 20, 2024 10:57 (IST)

राहुल गांधी ने कल जिस तरह का व्यवहार किया वह बहुत दुखद : बीजेपी सांसद

Dec 20, 2024 09:13 (IST)

जयपुर में गैस टैंकर में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां

राजस्‍थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. 

Dec 20, 2024 06:44 (IST)

दिल्ली में कड़ाके की ठंड से लोगों का हुआ बुरा हाल

Dec 20, 2024 06:23 (IST)

'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बनी 39 सदस्यीय जेपीसी, भर्तृहरि महताब अध्यक्ष

'वन नेशन-वन इलेक्शन' से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक और एक अन्य विधेयक पर विचार के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में 39 सदस्य होंगे. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार रात जेपीसी के गठन की घोषणा की. इसमें लोकसभा के 27 जबकि राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हैं.

Dec 20, 2024 06:13 (IST)

राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : रविशंकर प्रसाद

संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के घायल सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से अस्पताल में मुलाकात की. रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं. प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है. आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है. 

Dec 20, 2024 06:09 (IST)

श्री श्री रविशंकर पहले विश्व ध्यान दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भाषण देंगे

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में प्रथम विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन सत्र के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मुख्य भाषण देंगे. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह वैश्विक ध्यान अभियान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. अधिकारियों ने कहा कि भारत ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित करने की पहल का नेतृत्व करके वैश्विक कल्याण में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया.

Dec 20, 2024 05:59 (IST)

मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को निशाना बनाकर अपमानजनक तथा धमकी भरी पोस्ट को मंजूरी देने और प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निंगोंबम डिंगकु (22), मालेमंगनबा लैथांगबाम (21) और थोंगम रोमेन (39) के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पेज पर ‘मणिपुर न्यूज ग्रुप 2024’ के एडमिन हैं.

Dec 20, 2024 05:54 (IST)

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की; प्राथमिकी दर्ज, 14 हिरासत में

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से 14 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की, फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया और पोस्टर फाड़ दिए. पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने कुछ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर पर स्याही भी फेंकी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

Dec 20, 2024 05:50 (IST)

महाकुंभ मेला की तैयारी बड़े स्तर पर हो रही है: महाकुंभ मेला अभियंता अनूप कुमार सिन्हा

उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने कहा, "महाकुंभ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है"

Dec 20, 2024 05:45 (IST)

CDS जनरल रावत की मौत: समिति ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण ‘मानवीय चूक’ बताया

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के मामले में जांच के लिए गठित एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में आठ दिसंबर 2021 को हुई एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे मानवीय चूक को वजह बताया है. जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की मृत्यु उस समय हो गई थी, जब उनका सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Dec 20, 2024 05:39 (IST)

PM मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा, ईसाई समुदाय के लोगों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया और ईसाई समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्रिसमस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से भी बातचीत की."

Dec 20, 2024 05:38 (IST)

छत्तीसगढ़: अजीत जोगी द्वारा स्थापित पार्टी का कांग्रेस में विलय का प्रयास

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में अपनी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ विलय करने का आग्रह किया है. आठ साल पहले अजीत जोगी द्वारा गठित क्षेत्रीय पार्टी ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखती है.

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight