दिल्‍ली के यूपी भवन में बलात्‍कार का आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार

महिला के चाणक्‍यपुरी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महाराणा प्रताप सेना नाम के संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चाणक्यपुरी स्थित यूपी भवन के कमरा नंबर 122 को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के चाणक्यपुरी स्थित 'उत्‍तर प्रदेश भवन' के कमरा नंबर 122 में एक महिला के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार को दिल्‍ली पुलिस ने मध्‍य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को दिल्‍ली लेकर आ रही है. राज्यवर्धन सिंह परमार, महाराणा प्रताप सेना नाम के संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. पुलिस ने इस मामले में छेड़खानी के अलावा बलात्‍कार की धारा को भी जोड़ा है. 

बता दें कि राज्यवर्धन सिंह परमार 26 मई को दोपहर करीब सवा 12 बजे एक अज्ञात महिला को लेकर यूपी भवन पहुंचा था. आरोप है कि वहां रिसेप्शन पर मौजूद दो कर्मचारियों ने महिला के साथ आने वाले शख्स को एक कमरा उपलब्ध कराया. सूत्रों के मुताबिक, महिला के साथ यूपी भवन पहुंचने वाला शख्स उस कैटेगरी में शामिल नहीं हैं, जिन्‍हें दिल्ली के यूपी भवन में कमरा दिया जाए. 

इसके बाद महिला ने चाणक्यपुरी थाने में जाकर उस शख्स के खिलाफ शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि उसका यौन शोषण किया गया है. शिकायत मिलने के बाद चाणक्यपुरी स्थित यूपी भवन के कमरा नंबर 122 को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ इस कमरे में यौन शोषण हुआ है. 

महिला के चाणक्‍यपुरी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महाराणा प्रताप सेना नाम के संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. कमरे में महिला के साथ आरोपी 26 मई को करीब सवा 12 बजे आया था और 1 बजकर 5 मिनट पर निकल गया था. आरोपी ने एक अफसर को कमरा दिलवाने के नाम पर कमरा देखने के लिए खुलवाया था.

यूपी सरकार ने इस मामले में बड़ी करवाई करते हुए दिल्ली के यूपी भवन में तैनात व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारस को सस्पेंड कर दिया है.  

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला