समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहे जाने का मुद्दा आज राजस्थान विधानसभा में भी जोरशोर से उठा. बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सदन में पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए इस बयान का विरोध किया और संसदीय कार्रवाई की मांग की. जैसे ही कृपलानी ने इस मुद्दे को उठाया कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती.
बीजेपी विधायकों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी विधायकों ने एकजुट होकर सवाल उठाया कि राणा सांगा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती. इस पर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई. श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस विधायकों के रुख पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके खड़े होने से यह स्पष्ट हो गया कि आप रामजीलाल सुमन के बयान के समर्थन में हैं. कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोल ली.
उन्होंने कहा कि जो लोग राणा सांगा जैसे वीर योद्धा का अपमान करने वालों के साथ खड़े हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. इस दौरान सदन में “राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेंगे”के नारे भी गूंजे. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस विधायक दल रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा है, जो राणा सांगा का अपमान करने वाले के साथ हैं. यह निंदनीय है.