खरगे ने राणा सांगा पर ऐसा क्या कह दिया कि राज्यसभा में माफी की मांग करने लगे बीजेपी सांसद

बीजेपी के राज्य सभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने रामजी लाल सुमन के बयान को नियोजित बताया और उन्होंने उनसे माफी की मांग की. इधर खरगे की तरफ से इस मुद्दे पर दिए गए बयान पर भी राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खरगे ने राणा सांगा पर ऐसा क्या कह दिया कि राज्यसभा में माफी की मांग करने लगे बीजेपी सांसद
नई दिल्ली:

राज्यसभा में गुरुवार को राणा सांगा के मुद्दे पर जमकर नोंकझोक हुई. किरेन रिजिजू ने संसद में कहा कि हम संसद से इसे हटा भी देते हैं लेकिन ये सोशल मीडिया और न्यूज में लगातार चलता रहता है. जिस लहजे में बातें रखी गई वो किसी को मंजूर नहीं हो सकता है. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे से इस मुद्दे पर खंडन करने की मांग. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आपने जो बातें रखी है उसका हम स्वागत करते हैं. इस देश के लिए जिन्होंने भी लड़ाई लड़ी है. उनका मैं सम्मान करता हूं. लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि कोई कानून अपने हाथ में लेकर किसी के घर पर तोड़फोड़ करता है इसे में कभी उचित नहीं मान सकता है. इसका मैं विरोध करता हूं. खरगे ने कहा कि दलितों के खिलाफ जो यह कार्रवाई हो रही है यह अपमान जनक है. यह हम कभी नहीं सहन करेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे के द्वारा राणा सांगा के मामले में दलितों की बात करने पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीखे हमले हुए.

Advertisement

नियोजित तरीके से दिया गया बयान: डॉ. राधा मोहन दास 
बीजेपी के राज्य सभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने कहा कि रामजी लाल सुमन ने जो उस दिन कहा था अगर उन्होंने महसूस कर लिया होता कि गलती से कर दिया या आवेश में उनके मुंह से निकल गया. और उन्होंने सदन के भीतर या बाहर यह सफाई दी होती कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था. और कह दिया होता कि मैं बयान के लिए शर्मिंदगी महसूस करता हूं, तो यह मामला खत्म हो जातीं. हैरत की बात है कि सांसद का बयान आता है कि मैं मरते मरते मर जाऊंगा लेकिन अपनी बात वापस नहीं लूंगा. जब तक जीवित रहूंगा, तब तक मैं इस बात को वापस नहीं लूंगा. यह बताता है कि जो कुछ उन्होंने कहा था सोच समझकर कहा था. पूरे होश में कहा था. नियोजित तरीके से कहा था. 

Advertisement

राजस्थान से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो कार्यवाही का हिस्सा नहीं रहा (राणा सांगा पर समाजवादी सांसद रामजी लाल सुमन का बयान वह दोहराया नहीं जाना चाहिए. उसी को आज दोहराया जा रहा है.राणा सांगा इस देश के बहादुर थे. हमारे हीरो थे. हम उनका हीरो की तरह सम्मान करते हैं. राणा सांगा किसी भी जाति और धर्म के नहीं, देश के हीरों हैं. मैं राणा सांगा की वीरता को प्रणाम करता हूं. राणा सांगा इस देश के नैशनल हीरो थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: मैंने हल्ला मचाया तो डिस्टर्ब हो जाइएगा...राणा सांगा पर संसद में महासंग्राम, सपा पर भड़के बीजेपी सांसद

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद तबाही का मंज़र | Weather Today | Thunderstorms
Topics mentioned in this article