नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है. दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर आज दीपावली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. पूरे प्रधानमंत्री आवास को दीए से जगमग किया गया है. पीएम मोदी भी दीपक प्रज्जवलित करेंगे.
जानकारी के अनुसार आज सारे मंत्री भी अपने सरकारी निवासों पर रौशनी करेंगे और दीपक जगाएंगे. मंत्रियों से कहा गया कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं. साथ ही 22 जनवरी के बाद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें. इसकी पूरी व्यवस्था देखें और खुद भी ट्रेन में उनके साथ अयोध्या जाएं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सादगी से यह सब करना है और सौहार्द तथा सद्भाव बना रहे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सरयू घाट पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद जानकी मंदिर, जनकपुर धाम में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया.
बीते दिनों में पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा था, "मैं अयोध्या से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आप सभी जब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो तो अपने घरों में भी राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं."
बता दें कि बरसों बाद राम भक्तों का सपना सच हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. अब राम भक्त, भगवान राम की जन्मभूमि पर ही उनका पूजन कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की सरकार ने अरसे पुराना ये सपना सच कर दिखाया.
ये भी पढ़ें:-
अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान हुए रामलला, पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा
हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, भव्य मंदिर में रहेंगे: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी