11 months ago
नई दिल्ली:

Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Updates : राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था.

इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अयोध्या आए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चल रही हैं.

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live : 

Jan 22, 2024 23:30 (IST)
Ram Mandir Live Update: आज पूरा भारत और विश्व राममय हो गया है- दिल्ली के उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया और उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. आज पूरा भारत और विश्व राममय हो गया है. वासुदेव घाट को पूरा होने में अभी करीब दो महीने और लगेंगे. आज यहां पर 300 किलो का एक घंटा लगाया गया है और यहां पर आरती भी की गई. पीएम मोदी की इच्छा थी कि यहां पर एक घाट बने. उनकी इच्छा से यहां पर ये कार्यक्रम हो रहा है. आने वाले समय में इस घाट को बहुत सुंदर बनाया जाएगा."
Jan 22, 2024 23:01 (IST)
Ram Mandir Live Update: आज करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हुआ- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण हुआ है, इसलिए देश राममय हो गया है और पूरे देश में जोश है. करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हुआ है, इसलिए मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं."
Advertisement
Jan 22, 2024 21:59 (IST)
Ram Mandir Live Update:पूरा देश श्रीराम के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज संपूर्ण भारतवर्ष श्रीराम लला के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर पूरा देश राम ज्योति जलाकर दिवाली मना रहा है. मैंने भी अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के आगमन पर दीए जलाए.''
Jan 22, 2024 21:56 (IST)
Ram Mandir Live Update: कोलकाता के हर इलाके में 'जय श्री राम' की गूंज- सुवेंदु अधिकारी
राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "लगभग 500 वर्षों के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. कोलकाता के हर इलाके में आप 'जय श्री राम' सुन सकते हैं."
Advertisement
Jan 22, 2024 21:53 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live: भगवान राम हमारे देश की संस्कृति- सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भगवान राम हमारे देश की संस्कृति हैं. हमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला लेकिन हमने दीए जलाकर अपनी आस्था व्यक्त की है.''
Jan 22, 2024 21:49 (IST)
Ram Mandir Live Update: 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई- अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई, जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प को पूरा किया. प्रभु श्री राम आज भव्य मंदिर में विराजमान हुए. आज से एक नए युग की शुरुआत हुई."
Advertisement
Jan 22, 2024 20:41 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने परिवार के साथ दिल्ली में अपने आवास पर दीपक जलाए.
Advertisement
Jan 22, 2024 20:39 (IST)
Ram Mandir Live Update: आज लोग दीवाली मना रहे हैं- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "आज अयोध्या में श्री राम के जन्मस्थान पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है. आज लोग उत्सव मना रहे हैं. आज सभी लोग आतिशबाज़ी करते हुए दिवाली मना रहे हैं. अच्छा वातावरण है."
Jan 22, 2024 20:07 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live: उल्लास और आनंद से भरा हुआ है पूरा देश- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "आज अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. पूरा देश उल्लास और आनंद से भरा हुआ है."
Jan 22, 2024 19:59 (IST)
Ram Mandir Live Update: प्राण प्रतिष्ठा ने हम सबके प्राणों में ऊर्जा भर दी- मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "वनवास के 14 वर्षों के बाद जब राम आए थे तो दिवाली थी, लेकिन अभी तो 550 साल बाद आए हैं, तो अब महादिवाली है. प्राण प्रतिष्ठा ने हम सबके प्राणों में ऊर्जा भर दी है. पूरा माहौल राममय हुआ पड़ा है."
Jan 22, 2024 19:41 (IST)
Ram Mandir Live Update: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है
पढ़ें पूरी खबर : प्रधानमंत्री आवास पर दीपावली जैसा उत्सव
Jan 22, 2024 19:38 (IST)
Ram Mandir Live Update: रामज्योति! PM नरेंद्र मोदी ने आवास पर मनाई दीवाली
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है. दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर आज दीपावली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. पूरे प्रधानमंत्री आवास को दीए से जगमग किया गया है. पीएम मोदी ने भी दीपक प्रज्जवलित किया.
Jan 22, 2024 19:35 (IST)
Ram Mandir Live Update: हीरो से जड़ित मुकुट, रत्नों की माला और सोने की पैजनियां... रामलला का भव्य श्रृंगार
पढ़ें पूरी खबर : हीरो से जड़ित मुकुट, रत्नों की माला और सोने की पैजनियां... प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला का भव्य श्रृंगार
Jan 22, 2024 19:12 (IST)
Ram Mandir Live Update: रामलला को धारण कराए गए सोना और हीरे-मोती जड़े कई तरह के आभूषण
रामलला की बाल छवि मन को छू लेने वाली है. उन्‍हें सोना और हीरे-मोती जड़े कई तरह के आभूषण धारण कराए गए हैं. इन आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस और आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप काफी शोध और अध्ययन के बाद किया गया है.
Jan 22, 2024 19:01 (IST)
Ram Mandir Live Update: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी पर आरती की गई.
Jan 22, 2024 19:00 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद सरयू घाट पर 'सरयू आरती' की गई.
Jan 22, 2024 18:20 (IST)
Ram Mandir Live Update: मैं हर साल अयोध्या आऊंगा- अभिनेता रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत बढ़िया था. ये बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा. मैं हर साल यहां आऊंगा.
Jan 22, 2024 18:19 (IST)
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सरयू घाट पर दीपोत्सव मनाया गया.
Jan 22, 2024 17:56 (IST)
Ram Mandir Live Update: इससे बड़ा खुशी का पल भारतवासियों के जीवन में शायद ही आया हो- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसा 500 वर्षों से प्रतीक्षा भी थी और हम प्रतिज्ञा और प्रण लेकर भी चले थे. आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. आज पीएम मोदी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और दुनियाभर में राम भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रही है. इससे बड़ा खुशी का पल हम सब भारतवासियों के जीवन में शायद ही आया हो."
Jan 22, 2024 17:52 (IST)
Ram Mandir Live Update: रामजन्मभूमि के इतिहास को शिक्षा में करेंगे समावेश- कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस भूमि पर आज भगवान राम का प्रवेश हुआ है, उसका इतिहास हमें पढ़ना चाहिए. हम कोशिश करेंगे कि इसको हम शिक्षा में समावेश करें. पीएम मोदी के नेतृत्व में राम जन्मस्थान पर आज प्राण प्रतिष्ठा हुई है. मैं सबको बधाई देता हूं."
Jan 22, 2024 17:50 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live: विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई- राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ. बड़ी शांति से और विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.
Jan 22, 2024 17:48 (IST)
Ram Mandir Live Update: ये बहुत भावुक क्षण था- चिराग पासवान
LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बहुत भावुक क्षण था. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे यहां आने का मौका मिला.
Jan 22, 2024 17:46 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : हमें आशीर्वाद मिला- अभिनेता जैकी श्रॉफ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा. हमें आशीर्वाद मिला है.
Jan 22, 2024 17:44 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : भारत का सूर्योदय हुआ है- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पीयूष गोयल
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे लगता है कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे समय में पैदा हुए हैं जहां हम इतिहास बनते देख पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने 1.4 अरब भारतीयों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का भविष्य गौरवशाली और समृद्ध हो... भारत का सूर्योदय हुआ है आगे आने वाले वर्षों में भारत उन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा जो वास्तव में भारत की सही जगह है."

Jan 22, 2024 17:31 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : प्रभु श्री राम हम सब के राजाधिराज हैं- हेमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रभु राम धर्म के विग्रह स्वरूप हैं. वे साधू एवं पराक्रमी हैं. जैसे देवगणों के राजा इंद्र हैं. वैसे ही प्रभु श्री राम हम सब के राजाधिराज हैं.
Jan 22, 2024 17:11 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : हम सबके राम, अखिल मानवता के राम- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कमलनयन प्रभु श्रीराम, आज अयोध्या धाम में नूतन विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ, अपने दिव्य एवं भव्य मंदिर में स्थापित हुए. हनुमान के राम, तुलसीदास के राम, निषादराज के राम, अहिल्या के राम, शबरी के राम, त्यागराज के राम, गाँधी के राम, हम सबके राम, अखिल मानवता के राम! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कई दशकों की राष्ट्र प्रथम की राजनीतिक साधना एवं 11 दिनों के शास्त्रोचित यम-नियम के पालन के पश्चात रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का विशाल अनुष्ठान संपन्न हुआ. मोदीजी की यह सफल साधना, उन पर प्रभु श्री राम की कृपा से ही संभव हो सकती है. श्रीराम कृपा से मोदीजी ने आज सनातन संस्कृति के नये अध्याय का प्रारंभ किया है, एक नये युग का प्रवर्तन किया है. श्रीरामचरितमानस में कहा गया है कि जिस पर राम कृपा होती है, उस पर सब की कृपा होती है. श्रीराम कृपा से मोदी जी, भारतवासियों को सुख, समृद्धि और सफलता के शिखर तक ले जायें, ऐसी मेरी मनोकामना है. जय सिया राम!"

Jan 22, 2024 17:07 (IST)
Ram Mandir Live Update : 500 वर्ष के इंतजार के बाद आया यह एक बड़ा ऐतिहासिक दिन- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "सियावर रामचन्द्र की जय! 500 से अधिक वर्षों के अनवरत संघर्ष के पश्चात आज का यह पावन क्षण भावुक करने वाला है. धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम में प्रभु श्री रामलला विधि-विधान प्राण प्रतिष्ठित हुए हैं. यह हमारी पीढ़ी का परम सौभाग्य है कि हम इस पल के साक्षी हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिवस निरंतर कठोर यम-नियम का पालन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रभु के विग्रह की स्थापना की. आज श्री अयोध्या जी के साथ हर गाँव, शहर, देश, विदेश, संपूर्ण विश्व राममय है. आइए, हम सभी भगवान श्री राम के आदर्शों, जीवन मूल्यों को आत्मार्पित करें और समाज व संस्कृति के लिए स्वयं को समर्पित करें."
Jan 22, 2024 17:05 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : अमित शाह ने राम मंदिर को बताया सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक
अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को करोड़ों राम भक्तों के लिए अविस्मरणीय दिन करार दिया और कहा कि ये मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''जय श्री राम- ...5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई.'' उन्होंने कहा, ''आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है. आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूं. इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है.''
Jan 22, 2024 16:28 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन किए
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये हमारा परम सौभाग्य है कि आज इस पवित्र दिन पर हम अयोध्या नगरी में भगवान राम के घर पर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है. मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हिमाचल प्रदेश में हमारी 70 लाख आवाम है, वहां के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश आगे बढ़े, तरक्की करे."
Jan 22, 2024 16:27 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : यह बदलते भारत की तस्वीर- ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है. हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.
Jan 22, 2024 16:25 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा, सब लोग मिलकर रहेंगे.
Jan 22, 2024 16:22 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : हर किसी को अयोध्या आना चाहिए- अभिनेता आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हर किसी को यहां आना चाहिए.
Jan 22, 2024 16:08 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : देश में जातिवाद का जहर मिटेगा- धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में नई ऊर्जा है. देश में जातिवाद का जहर मिटेगा, क्योंकि राम शबरी के थे, राम वाल्मिकी के थे, राम सबके हैं और राम सबके रहेंगे.
Jan 22, 2024 16:06 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भूत संदेश दिया- शैलेश लोढ़ा
अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा ने कहा कि इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था. प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भूत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है.
Jan 22, 2024 16:04 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : आज 21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और प्रार्थनाएं साकार हुई- मालिनी अवस्थी
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा कि 21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और उनकी प्रार्थनाएं आज साकार हुई हैं. सब कुछ दिव्य है. इस आनंद की वर्षा का मन में भाव बहुत दिनों तक रहेगा.
Jan 22, 2024 16:02 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा- असम के मुख्यमंत्री
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला. मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा.
Jan 22, 2024 16:01 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE : आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा- हरदीप सिंह पुरी
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. हम केवल 500 साल पुरानी बात नहीं कर रहे हैं, हम एक भावनात्मक जुड़ाव की बात कर रहे हैं. भगवान राम को अपने जन्म स्थान पर आने में 500 साल लगे.
Jan 22, 2024 15:59 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया- अभिनेता विवेक ओबेरॉय
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया. उनकी छवि बहुत प्यारी है.
Jan 22, 2024 15:58 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : हर किसी के लिए सम्मान की बात- अभिनेता राम चरण
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता राम चरण ने कहा कि शानदार, ये बहुत सुंदर था. इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है.
Jan 22, 2024 15:47 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : प्रभु रामलला अपने भव्य दरबार में पधार चुके हैं- ब्रजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रभु रामलला अपने भव्य दरबार में पधार चुके हैं, ये अद्भूत क्षण है.
Jan 22, 2024 15:45 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : ये हमारे लिए बड़ा अनुभव- स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. अभी सभी लोग दर्शन कर रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ा मौका था, हमने नया अनुभव भी प्राप्त किया, जिसका हम आगे महाकुंभ में प्रयोग करेंगे.
Jan 22, 2024 15:43 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : जीवन धन्य हो गया- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीवन धन्य हो गया है. रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए. मैंने करीब से उनके दर्शन भी किए.
Jan 22, 2024 15:42 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : पीएम ने राम मंदिर निर्माण दल पर फूलों की वर्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की.
Jan 22, 2024 15:40 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल अर्पित किए.
Jan 22, 2024 15:39 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : हम भाग्यशाली हैं- हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें.
Jan 22, 2024 15:38 (IST)
पीएम मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में की पूजा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Jan 22, 2024 15:33 (IST)
Jan 22, 2024 14:49 (IST)
PM Modi Live : आने वाला समय अब सफलता और सिद्धि का है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये भव्य राम मंदिर भारत के उदय का साक्षी बनेगा. ये मंदिर सिखाता है अगर लक्ष्य सत्यप्रमाणित हो तब उस लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है. अब भारत आगे बढ़ने वाला है. हम सबने इस कालखंड का इंतजार किया है. हम अब रूकेंगे. हम विकास की ऊंचाई तक जाकर ही रहेंगे. 
Jan 22, 2024 14:47 (IST)
PM Modi Live : ये भारत के विकास का अृमत काल है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत युवा शक्ति से भरा हुआ है. ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां ना जानें कितने साल बाद बनेगी. हमे अब चूकना नहीं है हमे अब बैठना नहीं है. आप उस  भारत से हैं जो आज चांद पर तिरंगा लहरा रहा है. जो आज सूरज पर भी मिशन भेज रहे हैं. 
Jan 22, 2024 14:44 (IST)
PM Modi Live : आज देश में निराशा के लिए कोई स्थान नहीं है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर कोई ये सोचता है कि वह बहुत छोटा है तो उसे गिलहरी के योगदान को याद करना चाहिए. गिलहरी का स्मरण ही हमारी इस हिचक को दूर करेगा. हमे याद दिलाएगा कि छोटे प्रयास की भी अपनी एक ताकत होती है. 
Jan 22, 2024 14:42 (IST)
PM Modi Live : मां शबरी तो कब से कह रही थी कि राम आएंगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मां शबरी तो लंबे समय से कह रही थी कि राम आएंगे. यही तो है देव से देश औऱ राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार.  
Jan 22, 2024 14:40 (IST)
PM Modi Live : यही समय है सही सयम है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमे आज से इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है. मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर हमें इसी पल से समर्थ, सक्षण, दीव्य भारत के निर्माण की सौगंध लेते हैं. राम के विचार मानस के साथ ही जन मानस में भी यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है. 
Jan 22, 2024 14:38 (IST)
PM Modi Live : हजारों वर्षों के लिए रामराज्य की स्थापना हुई है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है. आज से रामराज्य की स्थापना हुई है. 
Jan 22, 2024 14:37 (IST)
PM Modi Live : ये सर्वोच्च आदर्शों और मूल्यों की भी प्राण प्रतिष्ठा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये सिर्फ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है. ये सर्वोच्च आदर्शों और मूल्यों की भी प्राण प्रतिष्ठा है. ये राम के रूप में राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है. राम भारत की आस्था, राम भारत का विचार, राम भारत का विधान, राम भारत की चिंता, राम भारत का प्रताप है, राम प्रभाव, राम नीयत भी, राम निरंतरता भी है. राम व्यापक है. राम विश्व है. इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव हजारों वर्षों के लिए होता है. 
Jan 22, 2024 14:34 (IST)
PM Modi Live : राम आग नहीं राम ऊर्जा हैं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राम विवाद नहीं राम समाधान है, राम आग नहीं राम तो ऊर्जा हैं. राम वर्तमान नहीं राम तो अनंत काल हैं. 
Jan 22, 2024 14:33 (IST)
PM Modi Live : लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे भी लोग थे जो कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. राम मंदिर का निर्माण आपसी धौर्य सद्भाव का भी उदाहरण है. 
Jan 22, 2024 14:31 (IST)
PM Modi Live : ये क्षण विजय नहीं विनय का भी है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षण हमारे लिए विजय के साथ-साथ विनय का भी. हमें इसके बारे में अच्छे से पता है. 

Jan 22, 2024 14:30 (IST)
PM Modi Live : हर युग में लोगों ने राम को जिया है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हर युग में लोगों ने राम को जिया है. हर युग में लोगों ने राम को अभिव्यक्त किया है. प्राचीन काल से ही लोग राम कथा का आचमन करते रहे हैं. 
Jan 22, 2024 14:28 (IST)
PM Modi Live : प्रभु राम तो भारत की आत्मा से कण-कण से जुड़े हुए हैं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं. आज उनके बिना और कुछ भी नहीं है. 
Jan 22, 2024 14:27 (IST)
PM Modi Live : एक बार फिर काल चक्र फिर बदलेगा - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि त्रेता युग में जिस तरह से प्रभु राम के अयोध्या आने पर काल चक्र बदला था वैसे ही अब प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने पर आज से काल चक्र एक बार फिर बदलेगा. 
Jan 22, 2024 14:25 (IST)
PM Modi Live : भारत की न्यायपालिका का आभार - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका को जिसने ये फैसला दिया. ये मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना है. आज गांव गांव में कीर्तन और उत्सव हो रहे हैं. आज पूरा देश आज दीपावली मना रहा है. 
Jan 22, 2024 14:24 (IST)
PM Modi Live : इस युग में अयोध्या वासियों और देशवासियों ने कई सदियों का वियोग सहा है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा हमारी कई कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है. संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. 
Jan 22, 2024 14:22 (IST)
PM Modi Live : मैं प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा मैं प्रभु राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे त्याग में कुछ तो कमी रही होगी कि हम सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए. आज ये कमी पूरी हुई. 
Jan 22, 2024 14:21 (IST)
PM Modi Live : जहां राम का काम होता है वहां हनुमान भी होते हैं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा जहां राम का काम होता है वहां हनुमान भी होते हैं. इसलिए मैं भगवान हनुमान, मां जानकी , लक्ष्मण को भी प्रणाम कर रहा हूं. 
Jan 22, 2024 14:20 (IST)
PM Modi Live : 1000 साल बाद भी लोग इस पल की चर्चा करेंगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 1000 साल बाद भी लोग इस पल की बात करेंगे. ये रामकृपा ही है कि हम इस क्षण को जी रहे हैं. ये समय सामान्य समय नहीं है. ये काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं. 
Jan 22, 2024 14:18 (IST)
PM Modi Live : ये नए काल चक्र का उदगम है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन नए काल चक्र का उदगम है. राम मंदिर के शिलांयास के बाद हर राम भक्त को इस दिन का इंतजार था. 
Jan 22, 2024 14:17 (IST)
PM Modi Live : जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति विश्वभर में राम भक्तों को हो रही होगी - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षण अलोकिक है, ये घड़ी, ये ऊर्जा प्रभु श्री राम का हम सब पर आशीर्वाद है. 

Jan 22, 2024 14:16 (IST)
PM Modi Live : हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. अब से वह दीव्य मंदिर में रहेंगे. 
Jan 22, 2024 14:15 (IST)
PM Modi Live : आज हमारे राम आ गए हैं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम अब आ गए हैं. इस क्षण के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई. 
Jan 22, 2024 14:13 (IST)
PM Modi Live : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर से जनता के नाम पीएम मोदी (PM Modi) का संबोधन
पीएम मोदी (PM Modi) राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर मंदिर परिसर में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े कई वीवीआईपी अतिथि भी मौजूद हैं. 
Jan 22, 2024 14:13 (IST)
Ram Mandir Live : रामलला हमारे मन को प्रेरणा देने के लिए आए हैं- मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि रामलला अयोध्या में इसलिए आए हैं ताकि हमारे मन को प्रेरणा से भर सकें. 
Jan 22, 2024 14:11 (IST)
Ram Mandir Live : नागरिक अनुशासन का पालन करने ही सच्ची देशभक्ति - मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज हमें ये समझने की जरूरत है कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को नागरिक अनुशासन पर काम करना होगा. ये बेहद जरूर है. 
Jan 22, 2024 14:05 (IST)
Ram Mandir Live : पीएम मोदी एक तपस्वी हैं - मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि पीएम मोदी सही में तपस्वी हैं. उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी एक बहुत कड़ा व्रत रखा. 
Jan 22, 2024 14:04 (IST)
Ram Mandir Live : अब एक नया भारत बनकर रहेगा - मोहन भागवत
आज पूरे देश में जो उमंग है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. ये पहले का भारत नहीं है. ये भारत अब नया भारत है . आने वाले समय में ये भारत विश्व को नई दिशा देगा. 
Jan 22, 2024 14:00 (IST)
Ram Mandir Live : अब अयोध्या में कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि अब आप सब निश्चिंत रहिए क्योंकि अब अयोध्या में कोई कर्फ्यू नहीं लगेगा, ना ही किसी पर गोली चलेगी. अब यहां सिर्फ राम की धुनी रमाई जाएगी. 
Jan 22, 2024 13:58 (IST)
Ram Mandir Live : अयोध्या के विकास के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद - सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज आप जिस विकसित होती अयोध्या को देख रहे हैं उसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद. पीएम मोदी की वजह से अयोध्या को नई पहचान मिली है. 
Jan 22, 2024 13:53 (IST)
Ram Mandir Live : मंदिर वहीं बना हैं जहां बनाने का संकल्प लिया था - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं आपको ये बात कहना चाहता हूं कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था. और इस दिन के लिए मैं पीएम मोदी का कोटी-कोटी धन्यवाद करता हूं. 
Jan 22, 2024 13:52 (IST)
Ram Mandir Live : भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी, हमने इस दिन के लिए 5 शताब्दी का इंतराज किया है - योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि भारत को इसी दिन का इंतजार था. हमने इस दिन के लिए 5 शताब्दी का इंतजार किया है. आज देश में हर एक शख्स के दिल में प्रभु राम हैं. 
Jan 22, 2024 13:51 (IST)
Ram Mandir Live : रामलला के विराजमान होने पर आज मन बहुत भावुक है - योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बेहद भावुक होने का क्षण है. पूरा राष्ट्र राम मय है. ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं. 
Jan 22, 2024 13:47 (IST)
PM Modi Live : कुछ ही देर में जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी कुछ ही देर में जनता को करेंगे संबोधित. 
Jan 22, 2024 13:45 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : सीएम योगी ने पीएम मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत को उपहार स्वरूप दिया रामजन्म भूमि के चांदी के मॉडल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को रामजन्म भूमिक के चांदी के मॉडल को उपहार स्वरूप दिया है. 
Jan 22, 2024 13:30 (IST)
Ram Mandir Live : रामलला को विराजमान होता देख खुशी से रो पड़े गायक सोनू निगम
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला को विराजमान होता देख खुशी से रो पड़े गायक सोनू निगम. उन्होंने कहा कि इस क्षण कुछ कहने की हालत में नहीं हूं. 


Jan 22, 2024 13:15 (IST)
PM Modi in Ayodhya live : पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां मौजूद ब्राह्मणों से भी लिया आशीर्वाद
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी ब्राह्मणों से भी आशीर्वाद लिया. 
Jan 22, 2024 13:12 (IST)
Ram Mandir LIVE : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी की प्रभु राम की पूजा
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी पीएम मोदी के बाद रामलला की पूजा की. इस मौके पर उन्होंने भगवान पर फूल भी अर्पित की. 
Jan 22, 2024 13:02 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : पीएम मोदी ने रामलला पर चढ़ाए फूल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फूल अर्पित किए हैं. पीएम मोदी के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी ने भी भगवान पर पुष्प अर्पित किए. 


Jan 22, 2024 13:00 (IST)
PM Modi In Ram mandir : अयोध्या में हेलीकॉप्टर से की जा रही है पुष्पवर्षा
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरी अयोध्या नगर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है. भारतीय वायुसेना के कई विमान लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुष्पवर्षा कर रहे हैं. 


Jan 22, 2024 12:57 (IST)
PM Modi In Ram mandir : पीएम मोदी (PM Modi) के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सीएम योगी ने भी की रामलला की पूजा
पीएम मोदी (PM Modi) के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की रामलला की पूजा अर्चना.
Jan 22, 2024 12:51 (IST)
PM Modi In Ram mandir : रामलला की आरती कर रहे हैं पीएम मोदी
रामलला के विराजने के बाद अब पीएम मोदी कर रहे हैं उनकी आरती. इस मौके पर मंत्रोंचार भी किया जा रहा है. 
Jan 22, 2024 12:49 (IST)
PM Modi Live : रामलला के विराजमान होने के बाद पीएम मोदी कर रहे हैं उनकी पूजा
राम मंदिर में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) उनकी पूजा कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं. 
Jan 22, 2024 12:37 (IST)
Ram Mandir Inauguration Live
Jan 22, 2024 12:36 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर आई सामने
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुसकुराते दिख रहे हैं. 


Jan 22, 2024 12:34 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने पर पूरी अयोध्या नगरी में की जा रही है पुष्प वर्षा
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने पर पूरी अयोध्या नगर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. 
Jan 22, 2024 12:32 (IST)
PM Modi in Ayodhya Live : रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इस मौके पर पीएम मोदी और मोहन भागवत मौजूद रहे
Jan 22, 2024 12:26 (IST)
Watch LIVE: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
Jan 22, 2024 12:17 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बैठे हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए की जा रही पूजा अर्चना में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ-साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी मौजूद हैं. 


Jan 22, 2024 12:13 (IST)
PM Modi Live Updates: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अनुष्ठान शुरू
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

पीएम मोदी (PM Modi) के राम मंदिर पहुंचने के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना शुरू हो गया है. 
Jan 22, 2024 12:11 (IST)
राम मंदिर के अंदर पहुंचे पीएम मोदी
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

पीएम मोदी (PM Modi) राम मंदिर के अंदर पहुंच चुके हैं. अब कुछ ही देर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना शुरू होगी. 


Jan 22, 2024 12:05 (IST)
PM Modi Live Updates: राम मंदिर परिसर पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर परिसर पहुंचे पीएम मोदी. 

Jan 22, 2024 12:03 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : आज शब्द नही है...भाव ही सब कुछ कह रहे है - उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उमा भारती (Uma Bharti)  और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) जब राम मंदिर परिसर पहुंचीं तो वह भावुक हो गईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शब्द नहीं हैं ...भाव ही सब कुछ कह रहे हैं. 

Jan 22, 2024 11:59 (IST)
अयोध्या के राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. इस मौके पर कई वीवीआईपी मंदिर परिसर में मौजूद हैं. 
Jan 22, 2024 11:51 (IST)
Ram Mandir: अयोध्या में आज 'दीवाली', कुछ ही देर में होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
अयोध्या में आज 'दीवाली', कुछ ही देर में होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा. इस भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं.
Jan 22, 2024 11:42 (IST)
राम मंदिर परिसर पहुंच भावुक हुईं उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भावुक हुईं उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara). दोनों ही इस मौके पर गले मिले और इस दौरान उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े.

Jan 22, 2024 11:38 (IST)
राम मंदिर परिसर पहुंची उमा भारती (Uma Bharti)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) राम मंदिर परिसर पहुंच गई हैं. 
Jan 22, 2024 11:32 (IST)
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी राम मंदिर परिसर पहुंचे
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  भी राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं. 
Jan 22, 2024 11:30 (IST)
अभिनेता अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

अभिनेता अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं.
Jan 22, 2024 11:24 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है : योगी आदित्‍यनाथ
अयोध्‍या में सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में राम लला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है. 
Jan 22, 2024 11:11 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. 
Jan 22, 2024 11:09 (IST)
Ayodhya Ram Mandir LIVE : राम मंदिर परिसर पहुंचे सोनू निगम और विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और अभिनेता विवेक ओबेरॉय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. 


Jan 22, 2024 11:05 (IST)
"एतिहासिक और शानदार", फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने इस मौके को एतिहासिक और शानदार बताया है. खेर ने कहा कि यह दीपावली से भी बड़ा पल है. 


Jan 22, 2024 11:00 (IST)
पीएम मोदी ने साझा किया राम मंदिर परिसर का एरियल व्यू
Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

पीएम मोदी ने साझा किया राम मंदिर परिसर का एरियल व्यू साझा किया है. पीएम मोदी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट पर साझा किया है. इस वीडियो में भव्य रूप से सजाए गए राम मंदिर का दृश्य दिख रहा है. 


Jan 22, 2024 10:56 (IST)
अयोध्या पहुंच रहे हैं वीवीआईपी गेस्ट

Ayodhya Ram Mandir LIVE : 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही आज विशिष्ट अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पीएम मोदी भी कुछ समय पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. जहां से वह सीधे ही राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे. 


Jan 22, 2024 10:53 (IST)
अयोध्या का राम मंदिर एक 'राष्ट्र मंदिर' है - योगी आदित्यनाथ
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है. यह राष्ट्र मंदिर है. साथ ही उन्होंने कहा कि श्री रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह, भारत के आत्म गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. 
Jan 22, 2024 10:46 (IST)
PM Modi in Ram Mandir: पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका विमान अब से कुछ समय पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. अब वह यहां से सीधे राम मंदिर पहुचेंगे. जहां वह बाद में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामल होंगे. 
Jan 22, 2024 10:46 (IST)
Akshay Kumar: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने दी शुभकामनाएं
 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ये दिन हम सभी के लिए बेहद खास है. 
Jan 22, 2024 10:40 (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंच गए हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि अब से कुछ समय बाद ही पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं. 

Jan 22, 2024 10:35 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Guest : अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे बॉलीवुड कलाकार, अब यहां से राम मंदिर परिसर जाएंगे
Ayodhya Ram Mandir Inauguration LIVE:  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, और अन्य कलाकार अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. 

Jan 22, 2024 10:30 (IST)
PM Modi Live Updates: पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण में लगे मजदूरों से भी मिलेंगे
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद उन मजदूरों से भी मिलेंगे जो राम मंदिर के निर्माण कार्य में शामिल रहे हैं. 
Jan 22, 2024 10:28 (IST)
Ayodhya News Live: अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे अभिनेता अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. अब वह यहां से सीधे राम मंदिर परिसर के लिए रवाना होंगे. 
Jan 22, 2024 10:24 (IST)
Ram Mandir Live: अयोध्या में जगह जगह मंचों पर लोक नृत्य हो रहे हैं
अयोध्या में जगह जगह मंचों पर लोक नृत्य हो रहे हैं. पूरी अयोध्या नगरी आज जश्न में डूबी हुई दिख रही है. आज के इस खास मौके पर राम भक्तों का जमावड़ा भी लगा हुआ है. 
Jan 22, 2024 10:17 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: रामचरण और चिरंजीवी भी अयोध्या के लिए हुए रवाना
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कलाकार रामचरण और चिरंजीवी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. 
Jan 22, 2024 10:11 (IST)
Ram Lalla Pran Pratishtha LIVE: अयोध्या में चाक-चौबंद है सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे अयोध्या शहर को एक छावनी में तबदील तक दिया गया है. इस विशेष आयोजन के लिए ड्रोन कैमरे, स्नाइपर, कमांडो से लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 
Jan 22, 2024 10:06 (IST)
Ramlala: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न्यूयॉर्क के टाइम टाइम स्क्वायर पर भी राम भक्त जश्न मना रहे हैं
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न्यूयॉर्क के टाइम टाइम स्क्वायर पर राम भक्त भक्तिमय हो चुके हैं. प्रभु राम को लेकर भक्त अलग-अलग भजन गाते और हाथ में जय श्री राम लिखे पोस्टर पकड़े हुए हैं. 


Jan 22, 2024 09:47 (IST)
Ram Mandir: सेशल्स में भी राम धुन पर झूमे राम भक्त
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दूसरे देशों में भी राम भक्त झूम रहे हैं. हिन्द महासागर में बसे सेशल्स से भी तस्वीरे आई हैं जिसमें राम भक्त प्रभु की आस्था में डूबे और जश्न मनाते दिख रहे हैं. 
Jan 22, 2024 09:45 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live Updates: अयोध्या में दूर दूर से आये श्रद्धालु राम धुन पर झूम रहे हैं
अयोध्या में दूर दूर से आये श्रद्धालु राम धुन पर झूम रहे हैं. महाराष्ट्र से आये एक भजन गायक अपनी टोली के साथ झूमते नज़र आये. हर तरफ जश्न सा माहौल है. 
Jan 22, 2024 09:43 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ॥ उस पावन हृदय में बसते हैं 'सियाराम' ॥॥ जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान ॥


Jan 22, 2024 09:36 (IST)
PM Modi: पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आज सुबह पौने ग्यारह बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद वह 12.05 मिनट से 12.55 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 से दो बजे के बीच वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 
Jan 22, 2024 09:29 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates : दोपहर डेढ़ बजे अयोध्या में जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागत भी देंगे भाषण. 
Jan 22, 2024 09:23 (IST)
साइना नेहवाल रामलला प्राण प्रतिष्ठान कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंची
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए साइना नेहवाल अयोध्या पहुंच गई हैं. आज इस भव्य आयोजन में कई और हस्तियों के भी पहुंचने की उम्मीद है. 
Jan 22, 2024 09:11 (IST)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मोबाइल पर कर सकेंगे लाइव स्ट्रीम
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज होनी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. आप इस कार्यक्रम को लाइव (Ram Mandir Pran Pratishtha Live Stream) अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप पर देख सकते हैं. 

Jan 22, 2024 09:07 (IST)
Ram Mandir Live: अमेरिका में भी गूंज रहा है 'जय श्री राम'
आज पूरे देश और दुनिया में रामलला के स्वागत में मंदिरों में पूजा-पाठ और कीर्तन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिका से एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मिनेसोटा के हिंदू मंदिर में राम भजन गाए.
Jan 22, 2024 08:59 (IST)
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए हैं. वह कुछ ही देर में अयोध्या पहुंच जाएंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म जगत के कई सितारे भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

Jan 22, 2024 08:56 (IST)
Ram Mandir LIVE Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे फिल्मी सितार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए फिल्मी सितारे भी अब अयोध्या पहुंचने लगे हैं. रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित इस समारोह में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं. 

Jan 22, 2024 08:47 (IST)
Ram Mandir Live: कारसेवक अभय कुमार मंडल भी पहुंचे अयोध्या
अभय कुमार 1990 में अयोध्या में हुई फायरिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अभय को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष न्योता भेजा गया था. 
Jan 22, 2024 08:42 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates : रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले बधाई दी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उपराष्ट्रपति ने ऐतिहासिक क्षण बताया है. 
Jan 22, 2024 08:38 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates : रामलला की आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी
रामलला की आरती के समय पूरे अयोध्या शहर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. इस मौके पर परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे.
Jan 22, 2024 08:17 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates: सरकार की मनाही के बावजूद अयोध्या में मौजूद हैं बड़ी संख्या में बाहरी लोग
अयोध्या में सरकार की मनाही के बावजूद बड़ी संख्या में बाहरी लोग मौजूद हैं. एनडीटीवी से बातचीत में एमपी, असम, बिहार और पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वो अपने को रोक नहीं पाए. 

Jan 22, 2024 08:12 (IST)
Ram Mandir Live: माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मुंबई से हुए रवाना
मुंबई से अभिनेत्री माधुरी दीक्षित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.
Jan 22, 2024 08:01 (IST)
Ayodhya Ram Mandir Live : सिर्फ 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए बेहद विशेष मुर्हूत को चुना गया है. ये सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त, जिसमें प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे.
Jan 22, 2024 07:54 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates : देशी घी से तैयार भोजन, महाप्रसाद
अयोध्या धाम में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद दिया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को मंदिर परिसर में देशी घी से तैयार भोजन भी परोसे जाने की तैयारी है. एक सरकारी बयान में कहा गया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में गुजरात की भगवा सेना भारती गरवी गुजरात एवं सन्त सेवा संस्थान की ओर से महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मेहमानों को वितरित किया जाएगा.
Jan 22, 2024 07:45 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE Updates: रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापति देवताओं का पूजन किया गया
मलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिनास, मूर्ति का ११४ कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई.

Jan 22, 2024 07:35 (IST)
Ram Mandir Live Updates: राम मंदिर की सजावट को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो
अयोध्या का राम मंदिर रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसे लेकर मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि फूलों की मदद से मंदिर को किस तरह से सजाया गया है. और पूरी सजावट होने के बाद मंदिर अद्भुत दिख रहा है. 



Jan 22, 2024 07:22 (IST)
Shri Ram Lalla Pran Pratishtha Live: टाइम स्क्वायर पर भी छाएंगे श्रीराम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ना सिर्फ देशभर में दिखाया जाएगा बल्कि इसे न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर भी इसे दिखाया जाएगा. 
Jan 22, 2024 07:19 (IST)
Ram Mandir: चेन्नई के फूलों से सजाया जाएगा राम मंदिर का गर्भगृह
मंदिर की पुष्प सजावट टीम के प्रमुख संजय धवलीकर ने बताया कि चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों का उपयोग 'गर्भ गृह' और रामलला की नई मूर्ति की सजावट के लिए किया गया है. गर्भगृह की सजावट के लिए गुलाब, चमेली जैसे फूलों का इस्तेमाल किया गया है. 
Jan 22, 2024 07:10 (IST)
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर परिसर समेत पूरे अयोध्या धाम को फूलों से सजाया गया है
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या धाम समेत राम मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. राम मंदिर और पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया गया है. 
Jan 22, 2024 07:07 (IST)
Ram Mandir Inauguration Ceremony LIVE Updates: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पीएम करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. 
Jan 22, 2024 07:05 (IST)
Ram Mandir Ayodhya LIVE: अयोध्या में आज विराजेंगे रामलला
प्रभु श्रीराम आज अयोध्या में विराज रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस अवसर के लिए अयोध्या शहर को भी सजाया गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. 
Topics mentioned in this article