Ram Mandir Pran Pratishtha LIVE Updates : राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था.
इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अयोध्या आए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चल रही हैं.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live :
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया और उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. आज पूरा भारत और विश्व राममय हो गया है. वासुदेव घाट को पूरा होने में अभी करीब दो महीने और लगेंगे. आज यहां पर 300 किलो का एक घंटा लगाया गया है और यहां पर आरती भी की गई. पीएम मोदी की इच्छा थी कि यहां पर एक घाट बने. उनकी इच्छा से यहां पर ये कार्यक्रम हो रहा है. आने वाले समय में इस घाट को बहुत सुंदर बनाया जाएगा."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज संपूर्ण भारतवर्ष श्रीराम लला के भव्य मंदिर में आगमन पर आनंद से भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर पूरा देश राम ज्योति जलाकर दिवाली मना रहा है. मैंने भी अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के आगमन पर दीए जलाए.''
राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "लगभग 500 वर्षों के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. कोलकाता के हर इलाके में आप 'जय श्री राम' सुन सकते हैं."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "भगवान राम हमारे देश की संस्कृति हैं. हमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला लेकिन हमने दीए जलाकर अपनी आस्था व्यक्त की है.''
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई, जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प को पूरा किया. प्रभु श्री राम आज भव्य मंदिर में विराजमान हुए. आज से एक नए युग की शुरुआत हुई."
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "आज अयोध्या में श्री राम के जन्मस्थान पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है. आज लोग उत्सव मना रहे हैं. आज सभी लोग आतिशबाज़ी करते हुए दिवाली मना रहे हैं. अच्छा वातावरण है."
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "वनवास के 14 वर्षों के बाद जब राम आए थे तो दिवाली थी, लेकिन अभी तो 550 साल बाद आए हैं, तो अब महादिवाली है. प्राण प्रतिष्ठा ने हम सबके प्राणों में ऊर्जा भर दी है. पूरा माहौल राममय हुआ पड़ा है."
पढ़ें पूरी खबर : प्रधानमंत्री आवास पर दीपावली जैसा उत्सव
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है. दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर आज दीपावली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. पूरे प्रधानमंत्री आवास को दीए से जगमग किया गया है. पीएम मोदी ने भी दीपक प्रज्जवलित किया.
पढ़ें पूरी खबर : हीरो से जड़ित मुकुट, रत्नों की माला और सोने की पैजनियां... प्राण प्रतिष्ठा पर रामलला का भव्य श्रृंगार
रामलला की बाल छवि मन को छू लेने वाली है. उन्हें सोना और हीरे-मोती जड़े कई तरह के आभूषण धारण कराए गए हैं. इन आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस और आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप काफी शोध और अध्ययन के बाद किया गया है.
अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह बहुत बढ़िया था. ये बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा. मैं हर साल यहां आऊंगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसा 500 वर्षों से प्रतीक्षा भी थी और हम प्रतिज्ञा और प्रण लेकर भी चले थे. आज 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है. आज पीएम मोदी के कर कमलों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और दुनियाभर में राम भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रही है. इससे बड़ा खुशी का पल हम सब भारतवासियों के जीवन में शायद ही आया हो."
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ. बड़ी शांति से और विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लगा. हमें आशीर्वाद मिला है.
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रभु राम धर्म के विग्रह स्वरूप हैं. वे साधू एवं पराक्रमी हैं. जैसे देवगणों के राजा इंद्र हैं. वैसे ही प्रभु श्री राम हम सब के राजाधिराज हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "सियावर रामचन्द्र की जय! 500 से अधिक वर्षों के अनवरत संघर्ष के पश्चात आज का यह पावन क्षण भावुक करने वाला है. धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम में प्रभु श्री रामलला विधि-विधान प्राण प्रतिष्ठित हुए हैं. यह हमारी पीढ़ी का परम सौभाग्य है कि हम इस पल के साक्षी हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिवस निरंतर कठोर यम-नियम का पालन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रभु के विग्रह की स्थापना की. आज श्री अयोध्या जी के साथ हर गाँव, शहर, देश, विदेश, संपूर्ण विश्व राममय है. आइए, हम सभी भगवान श्री राम के आदर्शों, जीवन मूल्यों को आत्मार्पित करें और समाज व संस्कृति के लिए स्वयं को समर्पित करें."
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये हमारा परम सौभाग्य है कि आज इस पवित्र दिन पर हम अयोध्या नगरी में भगवान राम के घर पर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है. मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हिमाचल प्रदेश में हमारी 70 लाख आवाम है, वहां के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश आगे बढ़े, तरक्की करे."
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है. हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था और मुझे मौका मिला तो मैं यहां शामिल हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि देश में अब कोई विवाद नहीं रहेगा, सब लोग मिलकर रहेंगे.
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हर किसी को यहां आना चाहिए.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में नई ऊर्जा है. देश में जातिवाद का जहर मिटेगा, क्योंकि राम शबरी के थे, राम वाल्मिकी के थे, राम सबके हैं और राम सबके रहेंगे.
अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा ने कहा कि इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था. प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भूत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है.
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा कि 21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और उनकी प्रार्थनाएं आज साकार हुई हैं. सब कुछ दिव्य है. इस आनंद की वर्षा का मन में भाव बहुत दिनों तक रहेगा.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला. मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा.
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. हम केवल 500 साल पुरानी बात नहीं कर रहे हैं, हम एक भावनात्मक जुड़ाव की बात कर रहे हैं. भगवान राम को अपने जन्म स्थान पर आने में 500 साल लगे.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया. उनकी छवि बहुत प्यारी है.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिनेता राम चरण ने कहा कि शानदार, ये बहुत सुंदर था. इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रभु रामलला अपने भव्य दरबार में पधार चुके हैं, ये अद्भूत क्षण है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. अभी सभी लोग दर्शन कर रहे हैं. ये हमारे लिए बड़ा मौका था, हमने नया अनुभव भी प्राप्त किया, जिसका हम आगे महाकुंभ में प्रयोग करेंगे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जीवन धन्य हो गया है. रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए. मैंने करीब से उनके दर्शन भी किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल अर्पित किए.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर कोई ये सोचता है कि वह बहुत छोटा है तो उसे गिलहरी के योगदान को याद करना चाहिए. गिलहरी का स्मरण ही हमारी इस हिचक को दूर करेगा. हमे याद दिलाएगा कि छोटे प्रयास की भी अपनी एक ताकत होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये सिर्फ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है. ये सर्वोच्च आदर्शों और मूल्यों की भी प्राण प्रतिष्ठा है. ये राम के रूप में राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है. राम भारत की आस्था, राम भारत का विचार, राम भारत का विधान, राम भारत की चिंता, राम भारत का प्रताप है, राम प्रभाव, राम नीयत भी, राम निरंतरता भी है. राम व्यापक है. राम विश्व है. इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव हजारों वर्षों के लिए होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा के कण-कण से जुड़े हुए हैं. आज उनके बिना और कुछ भी नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम अब आ गए हैं. इस क्षण के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई.
पीएम मोदी (PM Modi) राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आम जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर मंदिर परिसर में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े कई वीवीआईपी अतिथि भी मौजूद हैं.
मोहन भागवत ने कहा कि रामलला अयोध्या में इसलिए आए हैं ताकि हमारे मन को प्रेरणा से भर सकें.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज हमें ये समझने की जरूरत है कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को नागरिक अनुशासन पर काम करना होगा. ये बेहद जरूर है.
आज पूरे देश में जो उमंग है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. ये पहले का भारत नहीं है. ये भारत अब नया भारत है . आने वाले समय में ये भारत विश्व को नई दिशा देगा.
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं आपको ये बात कहना चाहता हूं कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था. और इस दिन के लिए मैं पीएम मोदी का कोटी-कोटी धन्यवाद करता हूं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बेहद भावुक होने का क्षण है. पूरा राष्ट्र राम मय है. ऐसा लगता है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी कुछ ही देर में जनता को करेंगे संबोधित.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को रामजन्म भूमिक के चांदी के मॉडल को उपहार स्वरूप दिया है.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला को विराजमान होता देख खुशी से रो पड़े गायक सोनू निगम. उन्होंने कहा कि इस क्षण कुछ कहने की हालत में नहीं हूं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी ब्राह्मणों से भी आशीर्वाद लिया.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी पीएम मोदी के बाद रामलला की पूजा की. इस मौके पर उन्होंने भगवान पर फूल भी अर्पित की.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फूल अर्पित किए हैं. पीएम मोदी के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी ने भी भगवान पर पुष्प अर्पित किए.
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
पीएम मोदी (PM Modi) के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की रामलला की पूजा अर्चना.
रामलला के विराजने के बाद अब पीएम मोदी कर रहे हैं उनकी आरती. इस मौके पर मंत्रोंचार भी किया जा रहा है.
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर परिसर पहुंचे पीएम मोदी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उमा भारती (Uma Bharti) और साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) जब राम मंदिर परिसर पहुंचीं तो वह भावुक हो गईं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शब्द नहीं हैं ...भाव ही सब कुछ कह रहे हैं.
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में राम लला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और अभिनेता विवेक ओबेरॉय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं.
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
Ayodhya Ram Mandir LIVE :
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में पहुंचने लगे हैं. सुबह से ही आज विशिष्ट अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पीएम मोदी भी कुछ समय पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. जहां से वह सीधे ही राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे.
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका विमान अब से कुछ समय पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. अब वह यहां से सीधे राम मंदिर पहुचेंगे. जहां वह बाद में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामल होंगे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ये दिन हम सभी के लिए बेहद खास है.
सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि अब से कुछ समय बाद ही पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं.
Ayodhya Ram Mandir Inauguration LIVE: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, और अन्य कलाकार अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद उन मजदूरों से भी मिलेंगे जो राम मंदिर के निर्माण कार्य में शामिल रहे हैं.
अभिनेता अमिताभ बच्चन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. अब वह यहां से सीधे राम मंदिर परिसर के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या में जगह जगह मंचों पर लोक नृत्य हो रहे हैं. पूरी अयोध्या नगरी आज जश्न में डूबी हुई दिख रही है. आज के इस खास मौके पर राम भक्तों का जमावड़ा भी लगा हुआ है.
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कलाकार रामचरण और चिरंजीवी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे अयोध्या शहर को एक छावनी में तबदील तक दिया गया है. इस विशेष आयोजन के लिए ड्रोन कैमरे, स्नाइपर, कमांडो से लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दूसरे देशों में भी राम भक्त झूम रहे हैं. हिन्द महासागर में बसे सेशल्स से भी तस्वीरे आई हैं जिसमें राम भक्त प्रभु की आस्था में डूबे और जश्न मनाते दिख रहे हैं.
अयोध्या में दूर दूर से आये श्रद्धालु राम धुन पर झूम रहे हैं. महाराष्ट्र से आये एक भजन गायक अपनी टोली के साथ झूमते नज़र आये. हर तरफ जश्न सा माहौल है.
पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आज सुबह पौने ग्यारह बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद वह 12.05 मिनट से 12.55 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 से दो बजे के बीच वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागत भी देंगे भाषण.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए साइना नेहवाल अयोध्या पहुंच गई हैं. आज इस भव्य आयोजन में कई और हस्तियों के भी पहुंचने की उम्मीद है.
आज पूरे देश और दुनिया में रामलला के स्वागत में मंदिरों में पूजा-पाठ और कीर्तन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में अमेरिका से एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मिनेसोटा के हिंदू मंदिर में राम भजन गाए.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए फिल्मी सितारे भी अब अयोध्या पहुंचने लगे हैं. रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित इस समारोह में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं.
मुंबई से अभिनेत्री माधुरी दीक्षित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद विशेष मुर्हूत को चुना गया है. ये सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे.
अयोध्या धाम में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद दिया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को मंदिर परिसर में देशी घी से तैयार भोजन भी परोसे जाने की तैयारी है. एक सरकारी बयान में कहा गया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मार्गदर्शन में गुजरात की भगवा सेना भारती गरवी गुजरात एवं सन्त सेवा संस्थान की ओर से महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मेहमानों को वितरित किया जाएगा.
मलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिनास, मूर्ति का ११४ कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई.
अयोध्या का राम मंदिर रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसे लेकर मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि फूलों की मदद से मंदिर को किस तरह से सजाया गया है. और पूरी सजावट होने के बाद मंदिर अद्भुत दिख रहा है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ना सिर्फ देशभर में दिखाया जाएगा बल्कि इसे न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर भी इसे दिखाया जाएगा.
मंदिर की पुष्प सजावट टीम के प्रमुख संजय धवलीकर ने बताया कि चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों का उपयोग 'गर्भ गृह' और रामलला की नई मूर्ति की सजावट के लिए किया गया है. गर्भगृह की सजावट के लिए गुलाब, चमेली जैसे फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या धाम समेत राम मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. राम मंदिर और पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.
प्रभु श्रीराम आज अयोध्या में विराज रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस अवसर के लिए अयोध्या शहर को भी सजाया गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे.