नंदीग्राम में टिकैत ने BJP को बताया 'धोखेबाज पार्टी', कहा- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचना

West Bengal Assembly Election: तीन नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ पिछले करीब चार महीनों से आंदोलन पर बैठे किसान (Farmer Protest) अब चुनावी राज्यों में बीजेपी का खेल बिगाड़ने की जुगत में जुट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
"West Bengal Election: Nandigram में हुई Kisan Mahapanchayat में हए शामिल Rakesh Tikait
नंदीग्राम:

तीन नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ पिछले करीब चार महीनों से आंदोलन पर बैठे किसान (Farmer Protest) अब चुनावी राज्यों में BJP का खेल बिगाड़ने की जुगत में जुट गए हैं. शनिवार को किसानों के नारों की आवाज पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Polls 2021) की सियासी नारों के बीच सुनाई दी. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नवान पर किसानों ने अहम चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में महापंचायत की. इस महापंचायत के लिए राज्य की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नंदीग्राम (Mahapanchayat in Nandigram) को चुना गया, जिसके अपने राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. किसानों की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait in Nandigram) ने महापंचायत में शामिल होते हुए बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया. उन्होंने कहा कि अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का है. टिकैत के अनुसार किसानों के ट्रैक्टर को कोई नहीं रोक सकता है. सरकार ने पूरे देश को लूटा है इसलिए जनता अपने बंगाल को बचाए. 

Read Also: किसान आंदोलन: गर्मी से मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं किसान, कुछ बना रहे हैं पक्के मकान

बताते चलें कि राकेश टिकैत जब कोलकाता पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इसके बाद टिकैत ने शहर में और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ किसानों को संबोधित किया. टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यह ‘‘जन-विरोधी'' सरकार है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को वोट मत देना. अगर उन्हें वोट दिया गया तो वे आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वे आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे.'' 

Read Also: चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से बचने के लिए आंदोलनरत किसानों ने बनाया बांस का घर, जानें क्या है खास

Advertisement

टिकैत ने भाजपा को ‘‘धोखेबाजों की पार्टी'' कहते हुए कहा, ‘‘हम भाजपा का विरोध करने वालों और किसानों तथा गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे.'' हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-भाजपा पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से भाजपा के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं.'' 

Advertisement

Read Also: ब्रिटेन में किसान आंदोलन पर चर्चा: मंत्री बोले- किसानों का मुद्दा पूरी तरह से भारत का मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर नवंबर में शुरू हुए किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे होने जा रहे हैं. पहले कड़ाके की ठंड झेली, ठिठुरती ठंड में बारिश भी झेली और अब धीरे-धीरे मौसम गरम हो रहा है, इसलिए किसानों ने भी लंबी लड़ाई की तैयारी शुरू कर ली है. गर्मी से बचने के लिए पक्के घर बनाए जा रहे हैं, जो पक्के घर नहीं बना सकते वो पराली, बांस जैसी चीजों का सहारा लेकर घर बना रहे हैं. 

Advertisement

इनपुट एजेंसी भाषा से भी

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?