राज्यसभा में भी NDA बहुमत के बेहद करीब, BJP के सांसदों का आंकड़ा पहुंचा 97

लोकसभा में बीजेपी के दबदबा पहले से रहा है. ऐसे में बिलों को पारित कराने के लिहाज से राज्यसभा में भी संख्याबल महत्वपूर्ण माना जाता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए की संख्या राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी बहुमत के करीब है. हाल ही में 56 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. भाजपा सांसदों की सख्या अकेले 100 के करीब है. उच्च सदन में बीजेपी सांसदों की संख्या अब 97 है. वहीं चुनाव के बाद एनडीए सांसदों की संख्या 118 तक पहुंच गया है. 245 सदस्यीय उच्च सदन में बहुमत का आंकड़ा 123 है. हालांकि, वर्तमान में पांच सीटें खाली हैं, उनमें से चार जम्मू-कश्मीर में हैं, जो राष्ट्रपति शासन के अधीन है, और एक मनोनीत सदस्य की श्रेणी में है. इससे सदन की सदस्य संख्या भी घटकर 240 रह गई है और बहुमत का आंकड़ा 121 ही रह गया है. ऐसे में एनडीए राज्यसभा में भी बहुमत के आंकड़े से महज तीन सीट ही पीछे है.

हाल ही में 56 सीटों पर हुए चुनाव में से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं मंगलवार को तीन राज्यों की 15 सीटों पर मतदान हुआ था. ये तीन राज्य थे हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक. इन तीन राज्यों में बीजेपी ने दो अतिरिक्त सीटें हासिल कीं.  एक कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में और एक सीट उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अधिक हासिल हुए हैं. इन दोनों ही राज्यों में विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग किया था. 

कई ऐसे मौके आए हैं जब विपक्ष ने कई विधेयकों को लोकसभा में पारित होने के बाद राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया है. साल 2018 में तीन तलाक बिल, 2017 में भूमि सुधार बिल को राज्यसभा में सरकार पारित नहीं करवा पायी थी. हालांकि बाद में सरकार ने तीन तलाक बिल को फिर से पेश किया था. 

एनडीए को कुछ अन्य दलों का भी मिलता रहा है साथ
2019 के बाद, बहुमत नहीं होने के बावजूद, एनडीए सरकार महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में कामयाब रही - जिसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, तीन तलाक का खत्म करना, दिल्ली सेवा विधेयक और अन्य शामिल हैं. इस दौरान सरकार को कुछ  तटस्थ दलों का साथ मिला था. एनडीए को नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्यसभा में कई बार सहयोग मिले हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-:


 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article