Elections 2024 Live: उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश इन तीन राज्यों की 15 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई है, लेकिन वोटों की गिनती से पहले ही लगता है कि अखिलेश यादव ने तीसरी सीट पर हार मान ली है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत है. इसके अलावा सपा के चीफ व्हिप यानी मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी MLA सपा से निकाले जाएंगे.
दरअसल, सपा विधायक अभय सिंह ने भी आज की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर भगवान राम की तस्वीर पोस्ट की है. वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने वोटिंग से पहले कहा कि मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर वोट करूंगा. इस चुनाव में रायबरेली और अमेठी से 3 सपा विधायक क्रॉस वोटिंग कर रहे हैं, जिसके सीधा असर इन दोनों लोकसभा सीटों पर पड़ेगा. और स्मृति ईरानी की अमेठी की राह आसान हो जाएगी. वहीं बीएसपी से ख़बर है कि उनके एकमात्र विधायक उमा शंकर सिंह बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में वोट करेंगे. साथ ही आरएलडी के सभी 9 विधायकों ने NDA उम्मीदवारों को वोट दिया है
UP के डिप्टी सीएम बोले- हम आठों सीट जीत रहे हैं...
उधर, यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि हम आठों सीट जीत रहे हैं. सभी मतदाताओं और विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है. वहीं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..."
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..."
विधानसभा में मनोज पांडेय के नाम का नेम प्लेट हटाया गया. साथ ही सपा दफ़्तर के बाहर लगे बोर्ड पर मनोज पांडेय के नाम पर कागज चिपकाकर नाम छिपाया गया.
सूत्रों के मुताबिक- पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फ़ोन पर कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने के मुद्दे पर ये बहस हुई. अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि नहीं चाहिए आपका वोट.
सूत्रों के मुताबिक- पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फ़ोन पर कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने के मुद्दे पर ये बहस हुई. अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि नहीं चाहिए आपका वोट.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले.
तीन राज्यों में 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. आज शाम को ही वोटों की गिनती भी होगी.