राजनाथ सिंह ने मलेशिया में HAL के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

राजनाथ सिंह इस समय मलेशिया की यात्रा पर हैं, जहां भारतीय मूल के लोगों की संख्या दुनिया में दूसरी सर्वाधिक है और प्रवासी भारतीय समुदाय भी बड़ी संख्या में रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की यात्रा पर हैं.  
कुआलालंपुर :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कुआलालंपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे भारत और मलेशिया के बीच रक्षा उद्योग साझेदारी प्रगाढ़ होगी. साथ ही यह दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रों के साथ एचएएल के जुड़ाव के लिए केंद्र के रूप में भी काम करेगा. इसे लेकर रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि यह केंद्र व्यापक दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के साथ एचएएल की भागीदारी के केंद्र और अन्य भारतीय रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए खिड़की के रूप में कार्य करेगा. 

सिंह के कार्यालय ने ट्वीट किया, "एक बड़ी रक्षा निर्यात संपर्क गतिविधि के तौर पर मलेशिया के कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में एचएएल का पहला क्षेत्रीय विपणन कार्यालय खोला गया. यह क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए काम करेगा और रक्षा क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को भी ऑर्डर दिलाने में सहायक होगा."

बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह इस समय मलेशिया की यात्रा पर हैं, जहां भारतीय मूल के लोगों की संख्या दुनिया में दूसरी सर्वाधिक है और प्रवासी भारतीय समुदाय भी बड़ी संख्या में रहता है. 

रक्षा मंत्री ने दो अलग-अलग अवसरों पर भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की. पहली सामुदायिक बातचीत में मलेशिया सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और राजनीति, संस्कृति और उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं. राजनाथ सिंह के स्वागत में रखे गए समारोह में मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री वी शिव कुमार और उद्यमिता और सहकारी विकास उप मंत्री सरस्वती कंडासामी भी मौजूद रहीं. 

कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री ने मलेशिया में भारतीय शास्त्रीय कला परंपरा की समृद्ध विरासत की सराहना की. कार्यक्रम में ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ-साथ प्रसिद्ध मलेशियाई कलाकारों द्वारा कर्नाटक और हिंदुस्तानी संगीत का भी प्रदर्शन किया गया. 

रक्षा मंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं. मलेशिया ने एचएएल द्वारा विनिर्मित तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद में रुचि दिखाई है. 

Advertisement

सिंह ने कार्यक्रमों में भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की. 

उन्होंने पेटालिंग जया में रामकृष्ण मिशन का भी दौरा किया और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2015 में अनावृत किया था. 

ये भी पढ़ें :

* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया के शीर्ष नेताओं से द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर की चर्चा
* राजनाथ ने रक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की, 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
* देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India