रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने फैजाबाद छावनी (Faizabad Cantt) का नाम बदलकर अयोध्या छावनी (Ayodhya Cantt) करने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दशहरा समारोह से पहले इस छावनी का नाम बदला गया है. इसके पहले पिछले साल नवंबर में उत्तर रेलवे ने फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया था. हालांकि फैजाबाद कैंट का नाम बदलने के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुमति जरूरी थी.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘ फैजाबाद छावनी अब अयोध्या छावनी के नाम से जाना जाएगा.''
सिंह फिलहाल उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह मंगलवार शाम को देहरादून में सैनिकों के साथ ‘बड़ा खाना' खाएंगे.
बुधवार को वह विजयदशमी के मौके पर चमोली में ‘शस्त्र पूजा' करेंगे. वह औली और माना में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे एवं बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने वर्ष 2018 में फैजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके अलावा भाजपा सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन (रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः
* नाम है 'प्रचंड', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का VIDEO
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिबांग घाटी पहुंचे, सेना के जवानों ने गाया 'वंदे मातरम्', वीडियो हुआ वायरल
* "बीजेपी वाले हर त्यौहार खराब करते हैं"; बिजली सब्सिडी की जांच के आदेश पर बोले AAP नेता
भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ स्वदेशी हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड' | पढ़ें