"21वीं सदी के भारत के आर्किटेक्ट": राजीव गांधी को 77वीं जयंती पर याद किया गया

Rajiv Gandhi 77th Birth Anniversary: कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी के राष्ट्र के लिए अपार योगदान की प्रशंसा की और उन्हें "21 वीं सदी के भारत का वास्तुकार" कहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) भारत (India) के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री और एक करिश्माई राजनेता थे, जिन्होंने भारत की आईटी क्रांति (India's IT revolution) में मदद के लिए बड़े कदम उठाए. 1984 में अपनी मां के बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के पद का कार्यभार संभाला. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी बने.

आज राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर देश में विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मई 1991 में राजीव गांधी तमिलनाडु में एक रैली के दौरान आम चुनावों का लिए प्रचार कर रहे थे, उस वक्त लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने पिता के एक प्रसिद्ध व्यक्तव्य को साझा करते हुए, राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, ''एक धर्मनिरपेक्ष भारत ही एक ऐसा भारत है जो जीवित रह सकता है''.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्र के लिए राजीव गांधी के अपार योगदान की प्रशंसा की और उन्हें "21वीं सदी के भारत का वास्तुकार" कहा.

Advertisement

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत को आईटी, दूरसंचार और शिक्षा केंद्र बनाने और बढ़ावा देने के राजीव गांधी के प्रयासों को याद किया.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में सूचना प्रौद्योगिकी की नींव रखी और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया. उन्होंने कहा, "आइए 21वीं सदी के दूरदर्शी और उनके दूरगामी विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित करें."

Advertisement

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राजीव गांधी की विशेषता वाले अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि तस्वीर 1982 की है.

Advertisement

कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन. वह सही मायने में डिजिटल इंडिया के निर्माता थे. उन्होंने भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया.

कुछ अन्य ट्वीट्स पर एक नजर:

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session