राजस्‍थान : झुंझुनूं में बड़ा हादसा, मनसा माता की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 8 की मौत

राजस्‍थान के झुंझुनूं में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटने से यह हादसा हुआ. कुल 34 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से आठ की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. (प्रतीकात्‍मक)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह महिलाएं और दो नाबालिग हैं.
घायलों को झुंझुनू और सीकर जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 
धार्मिक कार्यक्रम से लौटते वक्‍त श्रद्धालुओं की ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलट गई.
झुंझुनूं  :

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां की मनसा माता की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. मृतकों में छह महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं. झुंझुनूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने कहा कि सभी घायलों को झुंझुनू और सीकर जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

दुर्घटना में घायल लोगों को 108 एक्‍बुलेंस की मदद से उदयपुरवाटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर घायलों को उदयपुरवाटी के अस्पताल से सीकर रैफर किया गया है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. झुंझुनूं के कलेक्टर खुशाल यादव के मुताबिक, कुल 34 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. इनमें से आठ की मौत हो गई है. 

Advertisement

यह श्रद्धालु मनसा माता की पहाड़ियों में स्थित एक मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ट्रैक्‍टर-ट्रॉली से लौटते वक्‍त यह हादसा हुआ. श्रद्धालु पापड़ा पंचायत के जगदीशपुरा के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंदिर से करीब एक किमी की दूरी पर हुई. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया. 

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी सीएचसी उदयपुरवाटी पहुंचे और अधिकारियों व स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कर्नाटक: बस और कार में भीषण टक्कर, हादसे में 2 बच्चे समेत 10 लोगों की मौत
* गुवाहाटी में सड़क हादसा, इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत
* पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, भिंड में IAF के अपाचे चॉपर की प्रिकॉशनरी लैंडिंग

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article