राजस्थान : हनुमानगढ़ जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से था लेटर

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बीएसएफ जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन की तलाशी ली मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement
Read Time: 2 mins
(
जयपुर:

राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को आज एक अज्ञात व्यक्ति एक पत्र थमा गया जिसको स्टेशन अधीक्षक ने खोलकर पढ़ा तो उसमें जैश ए मोहम्मद के नाम से हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र लिखा हुआ था.

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बीएसएफ जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन की तलाशी ली मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

पुलिस अधीक्षक पहुंचे जंक्शन स्टेशन

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीना जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे और जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन थाना के जवानों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया. 

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

दूसरी तरफ इस संबंध में जीआरपी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

Featured Video Of The Day
WHO के Roderico Ofrin ने बताया स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए क्यों महत्वपूर्ण है