Rajasthan Election Results: राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के नतीजों जारी किए जा चुके हैं. भाजपा को 115 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटें के साथ ही संतोष करना पड़ा. इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने की 'सियासी रिवाज' बरकरार रही. अशोक गहलोत इस बार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भी चुनाव में नहीं भुना पाए. इस बार प्रदेश में 1,800 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 26396 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को हराया है. बीजेपी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 103010 वोटों से जीतीं. इस सीट से वह 2003 से जीत रही हैं.
राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था.
Rajasthan Election Results 2023 Highlights :
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections Result 2023)में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीत ली है. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों (1 सीट पर चुनाव नहीं हुए) पर बीजेपी (BJP) को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
जैसलमेर से बड़ी खबर आ रही है.भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी पोकरण से 35427 मतों से विजयी हुए. भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी ने कांग्रेस के मंत्री सालेह मोहम्मद को हराया. अधिकारी ने महंत को जीत का प्रमाण पत्र दिया. महंत के रिकॉर्ड मतों से जीतने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.महंत ने जीत के बाद पोकरण की जनता का आभार जताया और कहा, पोकरण की जनता का आभारी रहूंगा. उन्होंने मंत्री बनने के सवाल पर कहा यह तो जनता की भावना है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती दिख रही है, वहीं,कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से सत्ता छीनती नजर आ रही है. राजस्थान में बीजेपी, सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है. यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है. अभी तक आए रुझानों से ऐसा लग रहा है कि इस बार भी रिवाज कायम रहेगा. यहां बीजेपी 112 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 71 सीट पर आगे है. राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिले चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी की जमानत जब्त हो गई है. राजवी को मात्र 19714 वोट ही मिले. निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्रभान सिंह आक्या को 97 हज़ार 340 मत मिले. कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को 90 हज़ार 619 मत मिले. वहीं,निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्रभान सिंह आक्या 6721 मतों से विजय हुए.
अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा से वर्तमान विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव के साथ मतगणना स्थल से जाने के दौरान युवको ने की हाथापाई . बहरोड से फिलहाल भाजपा के डॉ जसवंत यादव जीते हैं.
खाजूवाला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है.खाजूवाला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ मेघवाल 22739 वोटों से जीते. आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को हराकर डॉक्टर मेघवाल खाजूवाला विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने हैं. विश्वनाथ मेघवाल से एनडीटीवी की ख़ास बातचीत में कहा कि जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं. उसकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा.
झालरापाटन विधानसभा के12वां राउंड की मतगणना समाप्त हो गई. भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा राजे को 103010 वोट मिले. वहीं,कांग्रेस के रामलाल चौहान को 54521 वोट मिले. वसुंधरा राजे 48489 वोटो से आगे हैं.
राजस्थान के खंडेला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील 5436 मतों से महादेव सिंह खंडेला कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान मे हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 80 सीटों में बढ़त का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, कांग्रेस 80 सीटों से आगे है.
राजस्थान की बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया ने बढ़त बरकरार रखी है. वहीं, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास आगे हैं. जबकि भीलवाड़ा से बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्थी ने बढ़त बनाई हुई है.
राजस्थान की हॉट सीटों में चमार कोटा उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पहुंचे. मतगणना केंद्र पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने जा रही है और कोटा उत्तर ( Kota North Vidhan Sabha Chunav Result 2023) से बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी.
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर जारी वोटों की गिनती में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है.
Sardarpura Assembly Election Results 2023 LIVE: राजस्थान में सरदारपुरा प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में सबसे आगे है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1998 से इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ से महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि पिछले दो दशकों से राजस्थान में कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता हासिल नहीं कर पाई है. राजस्थान में मतदाताओं ने 1993 के बाद से किसी भी सरकार को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया. इस बार बीजेपी सत्ता हासिल करने के साथ-साथ पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भी भरोसा कर रही है. वहीं, CM गहलोत का दावा है कि इस बार रिवाज बदलेगा. उन्होंने विश्वास जताया है कि राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
राजस्थान में मतगणना शुरू होने के साथ ही सभी की निगाहें सरदारपुरा, टोंक, झालरापाटन, नाथद्वारा, झुंझुनू, झोटवाड़ा और चूरू सहित अन्य प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों पर टिकी रहेगी.