जयपुर में शख्स को 4 किमी तक बोनट पर बैठा घुमाता रहा सनकी ड्राइवर, वायरल हो रहा वीडियो

ड्राइवर अर्टिगा गाड़ी के बोनट एक शख्स को पटक कर 4 किलोमीटर तक घुमाता रहा. वह 100 किलोमीटर की स्पीड से युवक को बोनट पर घुमाता रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर:

राजस्थान की राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ड्राइवर अर्टिगा गाड़ी के बोनट एक शख्स को पटक कर 4 किलोमीटर तक घुमाता रहा. वह 100 किलोमीटर की स्पीड से युवक को बोनट पर घुमाता रहा और इस दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए चीखता रहा. 

युवक ने दिलेरी दिखाते हुए बोनट पर ही चलती गाड़ी का वीडियो बनाया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी सनकी ड्राइवर रुका नहीं. इसके बाद सनकी ड्राइवर ने कमिश्नर गेस्ट हाउज के आगे जाकर युवक को पटक दिया. बोनट पर युवक को बैठाकर गाड़ी पर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि युवक बोनट पर बैठा हुआ है और अपनी जान की भीख मांग रहा है लेकिन गाड़ी बेकाबू स्पीस से शहर की सड़कों पर दौड़ रही है और ड्राइवर, युवक की जान को खतरे में डालकर अपनी गाड़ी भगाये जा रहा है. (कृतार्थ सिंह की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer