राजस्थान में कांग्रेस नेता के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालाय की कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि ईडी देशभर में आतंक मचा रहा है. गोविंद डोटासरा के यहां भी ईडी ने रेड की है. क्यों कि वह बीजेपी के खिलाफ जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं सचिन पायलट ने भी डोटासरा के घर ईडी की रेड की निंदा की है. साथ ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को ईडी के समन भेजने पर भी नाराजगी जाहिर की.
अशोक गहलोत ने कहा कि न डोटासरा पर और न ही वैभव गहलोत पर कोई केस है. उन्होंने कहा कि अगर वैभव गहलोत के होटल हैं, तो मुझे भी तो पता चले. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में आते ही ईडी ने हुड़ला को भी तंग करना शुरू कर दिया. अब वैभव गहलोत भी ईडी के नोटिस का जवाब देंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी की तलाशी सिर्फ खबरों में लाने के लिए होती है.चुनाव बाद ये सब नजर भी नहीं आएंगे. बीजेपी वाले कांग्रेस की गारंटी से घबरा गए हैं, इसीलिए ईडी को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ईडी की पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी
पायलट ने ट्वीट कर कहा, " राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के बेटे वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है. बीजेपी इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती. प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं."पायलट ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही से बीजेपी की घबराहट साफ़ दिखाई दे रही है, जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है.
जांच एजेंसियों पर हमलावर सीएम गहलोत
डोटासरा के आवास पर ED की छापेमारी
ईडी ने राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े कई ठिकानों पर आज छापेमारी की. कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला से जुड़े परिसरों पर भी रेड की जानकारी सामने आई है. ईडी ने जयपुर, दौसा और सीकर में रेड की. जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में हुई. पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ED को इन नेताओं के खिलाफ मिली हैं. पिछले दिनों पहले कुछ कोचिंग संचालकों की ईडी में शिकायतों के बाद आरपीएसी सदस्य बाबुलाल कटारा से भी पूछताछ हुई थी.
ED ने सीएम गहलोत के बेटे को किया दिल्ली तलब
वहीं ईडी ने सीएमअशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेज दिल्ली तलब किया है. FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999) के एक मामले में अशोक गहलोत के बेटे को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED की तरफ से यह समय उस समय दिया गया है जब एजेंसी पहले से ही राजस्थान पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चुनाव से ठीक पहले ED की इस कार्रवाई को बेहद खास माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-FEMA के एक मामले में ED ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को भेजा समन