राजस्थान का चूरू -0.5 डिग्री सेल्सियस पर जमा, शीत लहर की चेतावनी जारी

गर्मियों में चूरू का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जाता है, जबकि सर्दी के आते ही पारा शून्य से नीचे चला जाता है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने व शीतलहर की चेतावनी दी है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

समूचा उत्तर भारतीय क्षेत्र मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. चुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. चूरू की भूमि बर्फ से ढकी हुई थी, क्योंकि पारा शून्य से नीचे चला गया था. ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. प्रकृति ने राजस्थान के इस अनोखे शहर को अपनी अलग पहचान दी है.

गर्मियों में चूरू का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जाता है, जबकि सर्दी के आते ही पारा शून्य से नीचे चला जाता है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने व शीतलहर की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें-

2022 में सबसे बड़ी सुर्खियां बनी ये हस्तियां - देखें PHOTOS...
Exclusive: कोविड-19 की बूस्टर डोज ले चुके लोग नहीं ले सकेंगे नेजल वैक्सीन
UP में 'भारत जोड़ो यात्रा' से दूर रहेंगी विपक्षी पार्टियां, कश्मीर में 3 पूर्व मुख्यमंत्री होंगे मार्च में शामिल

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में पहले चरण में 24 सीटों के लिए हुई Voting, बड़ी तादात में वोट डालने पहुंचे लोग